हरियाणा में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी हुए संक्रमित

देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री और आला अफसर चिंतित हैं। इतना ही नहीं-नहीं मंत्री खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं और लगातार इंतजाम की समीक्षा कर रहे हैं। उनका कहना है कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। स्थिति बहुत ज्यादा चिंताजनक नहीं है लेकिन लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है। हरियाणा के एनसीआर एरिया के जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल सोनीपत, रोहतक और पंचकूला जैसे जिलों में मामले बढ़ रहे हैं।
हरियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 जून को जारी कोविड-19 बुलेटिन पर नजर मारे तो 13,640 लोगों का प्रदेश भर में सैंपल लिया गया । इनमें 625 मामले कोविड पॉजिटिव सामने आए हैं। पूरे प्रदेश में अभी तक 2341 कोविड-19 मामले हैं। इसमें से 2303 पॉजिटिव मरीज घरों के अंदर आइसोलेशन में है। पिछले आंकड़ों और अतीत से लेकर अब तक पर नजर डालें तो पॉजिटिव केसों की संख्या 100 7712 जबकि अभी तक डिस्चार्ज मरीजों की संख्या का आंकड़ा 994727 बताया गया है। प्रदेश में अभी तक कोविड-19 मौतों की बात करें तो यह संख्या 10621 बताई गई है, जिसमें पिछली लहरें भी कवर हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी वैक्सीनेशन की मुहिम जारी हैं। उदाहरण के तौर पर वीरवार को हुए टीकाकरण 27, 966 लोगों को वैक्सीन 1 दिन में दी गई।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कोरोना संक्रमित
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा है कि जो लोग हाल ही में उनके संपर्क में रहे हैं, वह भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। एहतियात के लिए यह आवश्यक है।
साथियों मेरी कोविड रिपोर्ट पोसिटिव आ गयी है और मैंने कोविड प्रोटोकॉलस का पालन करते हुए अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।
— Rao Inderjit Singh (@Rao_InderjitS) June 16, 2022
मेरे सम्पर्क में आये साथियों से निवेदन है कि वे भी एहतियात के तौर पर अपना कोविड टेस्ट करा लें।
जिलेवार आंकड़ों में कोविड मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में 1 दिन के अंदर वीरवार को 416 के सामने आए हैं। इसलिए फरीदाबाद में 115, हिसार के अंदर तीन सोनीपत में 9 करनाल में नो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 1 दिन में 13 मरीज जबकि अंबाला में 3 और पानीपत में दो सिरसा में चार केस पॉजिटिव पाए गए हैं। रोहतक में 9 यमुनानगर में दो और कुरुक्षेत्र में चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। महेंद्रगढ़ 5 जबकि रेवाड़ी में चार जींद में चार मामले जबकि झज्जर में छह मामले सामने आए हैं। फतेहाबाद में दो, कैथल में साथ जबकि पलवल में दो चरखी दादरी में मामला सामने आया है इस प्रकार से एक ही दिन में 625 कोविड- पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अधिकारी चिंतित है और आने वाले दिनों में सेहत विभाग कुछ कठोर कदम उठाना चाहता है।
राज्य में पर्याप्त इंतजाम : अनिल विज
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के मंत्री अनिल विज का कहना है कि हमारे पास पिछली लहरों के दौरान का अनुभव रहा है। हरियाणा ने उल्लेखनीय काम किया था। राज्य के पास पर्याप्त इंतजाम हैं और हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार विचलित होने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें अभी भी सावधान रहना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS