पांच गुना तेजी से घटा कोरोना, तीन गुना रफ्तार से बढ़ रहा ब्लैक फंगस

हरिभूमि न्यूज:रोहतक
ब्लैक फंगस तेजी से पैर पसार रहा है। 11 दिनों में मरीजों की संख्या 3 गुना बढ़ गई है। 18 मई को 34 मरीज पीजीआई में भर्ती थे, 28 मई तक इनकी संख्या 123 हो गई है। फंगस का अटैक इतना खतरनाक है कि 33 मरीजों के ऑपरेशन करने पड़े। ब्लैक फंगस के कारण 6 मरीजों की जान गई और कई मरीजों को अपने अंग गंवाने पड़े। इसके उलट कोरोना वायरस की बात करें तो इन्हीं 11 दिनों में मरीजों की संख्या 5 गुना तेजी से घटी है। 18 मई को 325 नए मरीज मिले थे, जबकि 28 मई इनकी संख्या कुल 73 रह गई है। पीजीआई में कोविड के मरीजों की संख्या कुल 153 है। कुल मिलाकर अब कोरोना वायरस कमजोर पड़ने लगा है और ब्लैक फंगस खतरे की घंटी बनता जा रहा है। दूसरी ओर अब भी टीके पर्याप्त संख्या में नहीं मिले हैं।
पीजीआई में शुक्रवार शाम तक ब्लैक फंगस के 123 मरीज भर्ती हैं। 5 मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं और कई मरीज पाइप लाइन में हैं। कुछ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। पीजीआई द्वारा बनाई गई कमेटी हर रोज दौरा कर रही है। वहीं ब्लैक फंगस से शुक्रवार को सोनीपत के 45 वर्षीय युवक मुकेश की ब्लैक फंगस से मौत हो गई। 23 मई को सोनीपत के रेवाड़ा निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग, 25 मई को खरकड़ा की 40 वर्षीय और लोहारू की 71 वर्षीय महिला की जान गई थी। 26 मई को झज्जर की रहने वाली 40 वर्षीय पिंकी ने ब्लैक फंगस के कारण दम तोड़ दिया था। 18 मई तक कुल 2 मौत हुई थी।
इन दो दिन में 51 नए मरीज
ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या वैसे तो 18 मई से लगातार बढ़ रही है। हर रोज 5-6 मरीज मिल रहे हैं। लेकिन 26 और 27 मई को 51 नए मरीज पीजीआई में भर्ती हुए। 26 को 15 और 27 को 36 मरीज मिले। 28 मई को 4 नए मरीज मिले हैं।
6 हजार टीके मांगे थे
पीजीआई ने 21 मई को सरकार के पास मांग भेजी थी कि ब्लैक फंगस में काम आने वाले 6 हजार वायल भेजे जाएं। अब तक दो बार 300 से ज्यादा ही वायल पहुंची हैं। मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और टीके पर्याप्त संख्या में नहीं हैं। टीके मिलने की रफ्तार यही रही तो आने वाले दिनों में मुसीबत खड़ी हो जाएगी। बता दें पीजीआई ने 21 मई को सरकार के पास मांग भेजी थी।
42 मरीज वेंटिलेटर पर
पीजीआईएमएस में भर्ती करोना मरीजों की संख्या घटकर सिर्फ 153 रह गई है, जिसमें 42 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। ईएनटी विभाग ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए दिन-रात पूरी मेहनत से काम कर रहा है। अभी संस्थान में करीब 123 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं। शुक्रवार शाम तक 5 ब्लैक फंगस के मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं और मरीजों की जरूरत के हिसाब से उनके ऑपरेशन किए जा रहे हैं। करोना मरीजों की संख्या घटकर सिर्फ 153 रह गई है। - डॉ. गजेंद्र सिंह, कार्यकारी इंचार्ज, जनसंपर्क विभाग, पीजीआई
कोविड के सभी नियम मानने होंगे
कोविड के नए और एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि लापरवाही शुरू कर दी जाए। कोविड के सभी नियमों का पालन करना होगा। नहीं तो आने वाले दिनों में हालात बिगड़ते देर नहीं लगेगी। - डॉ. अनिल बिरला, सिविल सर्जन, रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS