Kurukshetra के सूर्य ग्रहण मेले पर लगा कोरोना ग्रहण, धारा 144 लगाई

चंडीगढ़।
कुरुक्षेत्र में होने वाले सूर्य ग्रहण पर कोरोना का ग्रहण लग चुका है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देख गृह मंत्री अनिल विज ने जहां कुरुक्षेत्र प्रशासन को कर्फ्यू लगाने की सलाह दी है, जिस पर उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए धारा 144 लगाई है। साथ ही हिदायतें भी जारी कर दी है कि मेले में किसी तरह से कोई भीड़ एकत्र नहीं हो और लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
गौरतलब है कि लोगों में सूर्यग्रहण के मौके पर कुरुक्षेत्र और अन्य कईं धार्मिक नगरियों में जाकर स्नान करने की पुरानी परंपरा है, इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सूबे के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को एक पत्र लिखकर कुरुक्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की सलाह दी थी, ताकि कोरोना के संक्रमण फैलने का किसी तरह का कोई खतरा नहीं रह सके। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र प्रशासन पर ही आगामी निर्णय छोड़ा है।
कुरुक्षेत्र में उपायुक्त ने लगाई धारा 144
उपायुक्त कुरुक्षेत्र धीरेन्द्र खडगटा ने 21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण के मेले को इस बार स्थगित करने का एलान करते हुए साफ कर दिया है कि इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन नहीं हो रहा है। इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर के एक किलोमीटर के क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 तुरंत प्रभाव से लगाई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS