पीजीआई और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : फिर सताया कोरोना का डर, इस बार आया बीएफ-7 वैरिएंट

हरिभूिम न्यूज : रोहतक
कोरोना फिर आ गया है। नए वैरिएंट बीएफ-7 ने चीन में आफत मचा रखी है। भारत में भी केस मिले हैं। ऐसे में स्वास्थ विभाग ने सभी जगह पत्र भेजकर अलर्ट रहने के लिए कहा है। पीजीआई में भी पत्र आ चुका है गाइडलाइन दी गई हैं, और संस्थान पूरी तरह तैयार है। हालांकि रोहतक या आसपास के जिलों में फिलहाल कोरोना के मरीज नहीं आ रहे। एक दिन पहले भी 57 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से कोइ भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। लेकिन नए वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव से सरकार सावधान हो गई है। पहले की तरह सभी नियमों का पालन करने की बात कही गई है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है और अब सैंपलिंग और तेज करने की बात कही है। वैकीनेशन भी तेज किया जाएगा।
पीजीआई में कोविड मरीजों के लिए ट्रायज एरिया अभी तक चालू है। इसके अलावा डे केयर आईसीयू भी है। अन्य वार्ड भी बनाया गया है। सैपलिंग भी पहले से ही चल रही है, लेकिन अब बहुत कम लोग जांच करवाने आते हैं।
दोबारा रिव्यू करेंगे
पीजीआई प्रशासन को मंत्रायल से पत्र मिल चुका है। वैसे तो पहले ही तैयारी की गई है, लेकिन फिर भी अधिकारी दोबारा रिव्यू करेंगे। जिस चीज की जहां जरूरत होगी उसे पूरा करवाया जाएगा।
एंटीबॉडी बीएफ-7 को नष्ट करने में कम कारगर
बीएफ-7 ओमीक्रोन का ही सब-वेरिएंट है। यह वैरिएंट ओरिजिनल वेरिएंट की तुलना में 4.4 गुना ज्यादा न्यूट्रलाइजेशन रेजिस्टेंस है। यानी वैक्सीनेटेड लोगों के शरीर में मौजूद एंटीबॉडी बीएफ-7 को नष्ट करने में बहुत कम सक्षम है।
हम पहले ही तैयार हैं। गाइडलाइन आई है, जैसे-जैसे सरकार गाइडलाइन जारी करेगी उसका पालन करवाया जाएगा। ट्रायज एरिया पहले ही चालू है। मीटिंग करके दोबारा रिव्यू भी किया जाएगा। किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। - डॉ. ईश्वर, चिकित्सा अधीक्षक, पीजीआईएमएस।
नए वैरिएंट को लेकर हम तैयार हैं। जीनोम सिक्वेंस मशीन पीजीआई में है, उस पर जांच होगी। अब सैंपलिंग और वैक्सीनेशन और तेज कर दिया जाएगा। लोग खुद भी सावधानी बरतें। -डॉ. अनिल बिरला, सिविल सर्जन, रोहतक।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS