Corona : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने स्थगित की डीएलएड परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( haryana board of school education ) भिवानी द्वारा प्रवेश वर्ष-2019 व 2020 के डीएलएड ( dled exam ) प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष- 2019 के द्वितीय वर्ष ( रि-अपीयर ) की परीक्षाओं का संचालन 11 जनवरी 2022 से करवाया जाना था, किन्तु ये परीक्षाएं ऑमिक्रान/कोरोना ( corona ) महामारी के कारण आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि ऑमिक्रान/कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण हरियाणा सरकार द्वारा 12 जनवरी, 2022 तक सभी विद्यालय/शिक्षण संस्थान बन्द करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के दृष्टिगत शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड प्रथम वर्ष व डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। डीएलएड प्रथम वर्ष व डीएलएड द्वितीय वर्ष ( रि-अपीयर ) की परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र पुन: जारी करते हुए परीक्षाएं आरम्भ होने से एक सप्ताह पहले परीक्षार्थियों को सूचना दे दी जाएगी।
पांच जनवरी से लाइव होगी विद्यालयी परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) / पूर्व मध्यमा/उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आईडी पर पांच जनवरी से लाईव की जा रही हैं। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता रखने वाले सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं गुरूकुल, विद्यापीठ के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे फोटो, हस्ताक्षर, विषय, परिवार पहचान-पत्र एवं आधार नम्बर की शुद्धियां पांच से 12 जनवरी तक निशुल्क ऑनलाईन ठीक कर सकते हैं। इसके उपरान्त फोटो, हस्ताक्षर व विषय में कोई शुद्धि नहीं की जाएगी। यदि विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी, परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तो विद्यालय का मूल रिकार्ड एवं 300 रुपये प्रति शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में दस्ती तौर पर आकर करवा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS