हरियाणा में काेरोना : तीसरी लहर में पहली बार 21 मरीजों की मौत, तीन जिलों में 10 से भी कम केस मिले, देखें सूची

हरियाणा में काेरोना : तीसरी लहर में पहली बार 21 मरीजों की मौत, तीन जिलों में 10 से भी कम केस मिले, देखें सूची
X
प्रदेश में रिकवरी रेट 97.70 % तक पहुंच गया और कोविड-19 पॉजिटिविटी दर 6.23 प्रतिशत रही। अभी एक्टिव केस 11779 हैं।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है लेकिन चिंता की बात ये है कि हर रोज मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में अब तक एक ही दिन में सबसे मरने वालों की संख्या 21 की पुष्टि की गई है।

वहीं नए मामले 1231 सामने आए हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या तीन गुणा अधिक के करीब रही। सोमवार को 3544 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। प्रदेश में 18248 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 97.70 % तक पहुंच गया और कोविड-19 पॉजिटिविटी दर 6.23 प्रतिशत रही। अभी एक्टिव केस 11779 हैं।

सोमवार को कहां कितने केस मिले

सोमवार को गुरुग्राम में 478, फरीदाबाद में 114, हिसार में 59, सोनीपत में 130, करनाल में 9, पानीपत में 20, पंचकूला में 37, अंबाला में 14, सिरसा में 21, रोहतक में 20, यमुनानगर में 126, भिवानी में 26, कुरुक्षेत्र में 24, महेंद्रगढ़ में 67, जींद में 8, रेवाड़ी में 59, झज्जर में 30, फतेहाबाद में 13, कैथल में 15, पलवल में 38, चरखी दादरी में 14 और नूंह में 8 केस मिले।



Tags

Next Story