हरियाणा में कोरोना : बुधवार को 6883 नए मामले दर्ज, 3 लोगों की मौत भी हुई, विज बोले- लग सकती हैं और पाबंधी

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और मरीजों की संख्या ने सभी को चिंता में डाल रखा है। पूरे प्रदेश में बुधवार को एक बार फिर 6883 कोविड-19 मरीजाें की पुष्टि हुई है और तीन मरीजाें की मौत हो गई। ये मौत भिवानी, अंबाला और गुरुग्राम जिले में हुई हैं। वहीं सात मामले नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के पाए गए। राहत की बात है कि बुधवार को 2543 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए। इस समय प्रदेश में 31150 एक्टिव केस हैं और कुल 10083 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
बुधवार को कहां पर कितने केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में 2704 जबकि दूसरे स्थान पर फरीदाबाद में 1037 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके अलावा हिसार में 154, सोनीपत 252, करनाल में 372, पानीपत में 223 नए केस मिले हैं। इसी क्रम में पंचकूला की बात करें तो यहां अच्छे खासे मरीज हर रोज सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी कोविड-19 संक्रमण ने रफ्तार पकड़े रखी और पंचकूला में 734 केस पॉजिटिव आए हैं। अंबाला में 444, सिरसा में 56, रोहतक में 133, यमुनानगर में 112, भिवानी में 64, कुरुक्षेत्र में 164 के अलावा महेंद्रगढ़ में 46, रेवाड़ी में 51, झज्जर में 141, फतेहाबाद में 19 और कैथल में 21, पलवल में 22, चरखी दादरी में 16 और नूंहू मेवात मे 25 नए केस मिले हैं। इस तरह बुधवार को पूरे प्रदेश में 6883 मामले पाए गए।
आवश्यकता होगी तो और पांबदियां लगाएगी सरकार : विज
कोरोना संक्रमण के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से भी पाबंदियां लगा दी गई है और आवश्यकता होगी तो पाबंदियां और लगाई जाएंगी। कोरोना सक्रंमण से बचने के लिए सबसे कारगर तरीका है कि कोविड प्रोटोकाल को लोग स्वयं की प्रेरणा से लागू करें। विज ने कहा कि लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, भीड़भाड़ से बचें और समय-समय पर हाथों को धोते रहें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS