हरियाणा में कोरोना : बुधवार को 95 लोगों की मौत, 12 हजार से ज्यादा केस मिले

हरियाणा में कोरोना : बुधवार को 95 लोगों की मौत, 12 हजार से ज्यादा केस मिले
X
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेशभर में 12444 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई जबकि 7618 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

एक ओर प्रदेश के हर क्षेत्र में कोरोना फैल चुका है। जिसके कारण आज प्रदेश में हर रोज संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना हर रोज लोगों की जिंदगियां लील रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश भर में 12444 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि 7618 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं 95 मरीजों की संक्रमण ने जान ली है। संक्रमितों में पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मचारी, विद्यार्थी, शिक्षक, सफाई कर्मी भी शामिल हैं।

सबसे अधिक मौत जींद, सिरसा, हिसार और फतेहाबाद जिले में हुई हैं। जींद में 14, हिसार में 12, सिरसा में 10, फतेहाबाद में 9 गुरुग्राम व करनाल में 7-7 की जान गई हैं। प्रदेश में 805 मरीज ऑक्सीजन व वेटिलेटर पर हैं। जिनमें 638 मरीज ऑक्सीजन पर व 167 मरीज वेंटीलेटर पर हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 460198 केस मिल चुके हैं जिनमें से 367317 लोग ठीक हाे चुके हैं। अब तक 4021 की मौत हो चुकी है और एक्टिव केस 88860 हो चुके हैं। रिकवरी दर गिरकर 79.82 प्रतिशत पर जा चुकी है।

बुधवार को कहां पर कितने केस मिले

गुरुग्राम में 2934 केस और सात लोगों की मौत, फरीदाबाद में 1602 केस और पांच की मौत, सोनीपत में 870 केस और चार की मौत, हिसार में 1042 केस और 12 की मौत, अंबाला में 350 केस और पांच की मौत, करनाल में 760 केस और सात की मौत, पानीपत मेंं 668 केस, राेहतक में 236 केस और चार की मौत, रेवाड़ी में 138 केस, पंचकूला में 520 केस और छह की मौत, कुरुक्षेत्र में 202 केस और दाे की मौत, यमुनानगर में 298 केस और दाे की मौत, सिरसा में 430 केस और दस की मौत, महेंद्रगढ़ में 195 केस, भिवानी में 453 केस और सात की मौत, झज्जर में 243 केसए पलवल में 114 केस और दो की मौत, फतेहाबाद में 264 केस और नौ की मौत, कैथल में 137 केस और चार की मौत, जींद में 850 और आठ की मौत, नूंह में 91 केस और एक की मौत और चरखी दादरी में 91 केस।


Tags

Next Story