हरियाणा में कोरोना का कहर : 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा केस और आठ की मौत, देखें किस जिले में कितने संक्रमित

हरियाणा में कोरोना का कहर : 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा केस और आठ की मौत, देखें किस जिले में कितने संक्रमित
X
प्रदेश में कोरोना के कुल केस 300173 हो चुके हैं। इनमें से 283869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3199 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में कोराना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब कोविड 19 के मामले स्कूल औ कॉलेजों में मिलने लगे हैं। प्रदेश में लोग इस माहामारी को लेकर गंभीर नहीं हैं इसी का परिणाम है कि प्रदेश के हर जिले में अब कोविड 19 के मामले सामने आने लगे हैं।

सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 2040 केस सामने आए और आठ लोगों की मौत भी हुई। वहीं 1501 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। प्रदेश में कोरोना के कुल केस 300173 हो चुके हैं। इनमें से 283869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3199 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 13105 एक्टिव केस हैं जबकि रिकवरी दर 94.57 प्रतिशत है। प्रदेश में 2012332 लोगों को कोरोना की वैक्सिन लगाई जा चुकी है।

कहां पर कितने केस मिले

Gurugram 581, Faridabad 154, Sonipat 66, Hisar 49, Ambala 185, Karnal 200, Panipat 59, Rohtak 42, Rewari 10, Panchkula 124, Kurukshetra 170, Yamunanagar 123, Sirsa 32, Mahindergarh 8, Bhiwani 6, Jhajjar 21, Palwal 5, Fatehabad 43, Kaithal 37, Jind 111, Nuh 1, Charkhi Dadri 13

20,12,332 लोगोंं को लग चुकी वैक्सिन

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने इस सप्ताह के 'मेगा टीकाकरण दिवस' के पहले दिन राज्यभर में लाभानुभोगियों को कोविड-19 की वैक्सीन के 1.44 लाख टीके लगाए। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभानुभोगियों को वैक्सीन लगाए जाने के बाद अब यह आंकड़ा 20,12,332 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि विभाग राज्य के हर नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन लगाया जाना सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार 'मेगा वैक्सीनेशन डे' होता है, इसलिए अन्य दिनों की तुलना में इन दोनों दिन ज्यादा टीकाकरण किया जाता है।



Tags

Next Story