101 नये कोरोना संक्रमित मिले, तीन की मौत, रिकवरी रेट पहुंचा 89.50 फीसदी

हरियाणा के रोहतक में शनिवार को 101 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब तक 9881 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और इनमें से 8845 ठीक होकर झार जा चुके हैं। वहीं, कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। तीन और लोगों की कोरोना से मौत हुई। रिकवरी रेट 89.50 फीसद पहुंच गई है। कोविड पॉजिटिविटी रेट 5.39 फीसद हो गई है। एक्टिव केस 930 हो गए हैं। नवंबर माह में अभ तक 27 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
15 से 21 नवंबर के बीच 17 मौत हुई हैं। शनिवार को महम निवासी 75 वर्षीय बिमला, 61 वर्षीय संतोष व रोहतक की जगदीश काॅलोनी में 70 वर्षीय बीएस चुघ की मौत हुई। सिविल सर्जन डा. अनिल बिरला ने कहा कि नए संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है। हल्के लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। गंभीर लक्षण वालों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
930 एक्टिव मरीज
जिले में शनिवार शाम तक 930 एक्टिव मरीज थे। इन मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है जबकि कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। पॉजिटिव मिलने वालों का 5.39 प्रतिशत है।
इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित किया
सेक्टर-1 व सुभाष नगर में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति मिलने पर इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित किया गया है। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में स्थित हर घर के हर व्यक्ति की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग व थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं जैसे कच्चा राशन, दूध, दालें, दवाइयां, सब्जी आदि की होम डिलीवरी करवाई होगी।
-यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
माल गोदाम रोड, काठ मंड़ी, शिवाजी कॉलोनी, डीएलएफ कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी, भरत कॉलोनी, ओेमेक्स सिटी, सोनीपत रोड, सेक्टर-3, रेलवे रोड, किला रोड, पुरानी अनाज मंडी, सुभाष नगर, लक्ष्मी नगर, ग्राीण रोड, सेक्टर-1, झंग कॉलोनी आदि एरिया में कोरोना पॉजिटिव केस मिले है।
ठीक हो रहे हैं लोग लेकिन सावधानी जरूरी
जिले में रिकवरी रेट 89.50 प्रतिशत है। लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे हैं, लेकिन सावधानी फिर भी जरूरी है। बिना किसी काम के घरों से निकलने में परहेज करें। नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS