Corona : युवाओं के लिए घातक बन रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, बच्चे भी आ रहे चपेट में

Corona : युवाओं के लिए घातक बन रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, बच्चे भी आ रहे चपेट में
X
कुछ दिन के नवजात बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। 15 से 30 वर्ष तक के करीब 30 फीसदी नौजवान लोगों में भी संक्रमण दिख रहा है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कोरोना की नई लहर ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इस लहर से नवजात बच्चे भी चपेट में आने लगे है। डॉक्टरों के अनुसार इस लहर में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ नवजात शिशुओं में भी संक्रमण मिला है। साथ ही नौजवान युवा भी इसके शिकार हो रहे हैं। डॉक्टर भी इस लहर को बेहद खतरनाक मान रहे हैं, जिसकी वजह से अस्पतालों में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं में इस संक्रमण का असर तेजी से बढ़ रहा है।

एलएनजेपी अस्पताल के उप सिविल सर्जन डा. रमेश सभ्रवाल ने बताया कि इस बार बच्चों में भी कोविड देखने को मिल रहा है, कुछ दिन के बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। 15 से 30 वर्ष तक के करीब 30 फीसदी नौजवान लोगों में भी संक्रमण दिख रहा है। इस बार यह भी देखा जा रहा है कि यदि घर में एक व्यक्ति पॉजिटिव है, तो पूरा परिवार संक्रमित पाया जा रहा है। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जरूरी वक्त में ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने अभिभावकांे से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को बाहर न निकलने दें और उन्हें इस खतरनाक वायरस से बचाएं. इससे पहले कोरोना वायरस का बच्चों में बहुत हल्का या कोई प्रभाव नहीं दिखा था। हालांकि, अपने दूसरे दौर में वायरस अब 45 वर्ष से कम उम्र के वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए बहुत गंभीर हो रहा है।

20 से 40 वर्ष के सबसे ज्यादा मरीज

नए मरीजों में 20 से 40 साल के लोग अधिक हैं। ये लोग बाहर घूमते हैं। इनमें लक्षण नहीं आ रहे लेकिन जांच में वायरल लोड अधिक है। 50 फीसदी नए केस 40 साल से कम उम्र के आ रहे हैं। इन युवाओं के संपर्क में आने से बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं।

घर से नहीं निकल रहे बुजुर्ग

पिछले साल संक्रमित होने वालों में बुजुर्ग अधिक थे, लेकिन इस बार युवाओं की तादाद ज्यादा है। सीएमओ ने बताया कि बुजुर्ग इस बार घर से कम निकल रहे हैं। इसलिए वे कम संक्रमित हुए हैं। युवा बाहरी संपर्क में रहने से अधिक संक्रमित हुए हैं।

तीन दिन में 240 युवा संक्रमित

दिनांक कुल संक्रमित 20 साल से कम 20 से 40 साल 40 से 60 साल 60 वर्ष से अधिक

15 अप्रैल 126 14 39 48 25

16 अप्रैल 243 39 109 71 24

17 अप्रैल 201 21 92 63 25

कुल 570 74 240 182 74

-

Tags

Next Story