करनाल में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में 8 कर्मचारी पॉजिटिव

करनाल में कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ रहा है। तरावड़ी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसकी वजह से ब्रांच को स्वास्थ्य विभाग ने 48 घंटे के लिए बैंक को बंद करवाया है। वहीं अन्य सभी स्टाफ कर्मियों के भी कोरोना टेस्ट होंगे। जिस कारण सोमवार तक बैंक का कार्य प्रभावित हो सकता है।
बता दें कि बुधवार को 44 नए केस पोजिटिव पाए गए। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 224090 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 210070 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 11556 मामले पोजिटिव है, जिनमें से 155 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 231 एक्टिव है तथा 11170 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिला में बुधवार को 44 नए केस पॉजिटिव पाए गए हैं।
उपायुक्त ने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाइज करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा।
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS