सरकारी स्कूलों के लिए लकी साबित हुआ कोरोना काल, निजी स्कूलों के लाखों बच्चों ने लिया एडमिशन

सरकारी स्कूलों के लिए लकी साबित हुआ कोरोना काल, निजी स्कूलों के लाखों बच्चों ने लिया एडमिशन
X
शिक्षा विभाग के डाटा के अनुसार इस वर्ष कुल 1,46,060 बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया। इनमें 90252 लड़के तथा 55,806 लड़कियां शामिल है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

कोरोना संक्रमण का यह साल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए अच्छा साबित हुआ। इस साल प्रदेशभर में कुल डेढ़ लाख बच्चों ने विभिन्न कक्षाओं के लिए निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों दाखिला लिया। शिक्षा विभाग के डाटा के अनुसार इस वर्ष कुल 1,46,060 बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया। इनमें 90252 लड़के तथा 55,806 लड़कियां शामिल है।

प्रदेशभर में सबसे अधिक निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिले हिसार में हुआ। हिसार के सरकारी स्कूलों में 13277 बच्चे निजी स्कूलों से शिफ्ट हुए। इसी तरह दूसरे नंबर पर फरीदाबाद रहा जहां कुल 9798 बच्चे निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में शिफ्ट हुए। जींद भी इससे अछूता नहीं रहा और 9,245 बच्चे निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में शिफ्ट होने के चलते तीसरे स्थान पर रहा। इतनी अधिक संख्या में सरकारी स्कूलों में बच्चांे के शिफ्ट होने से शिक्षा विभाग भी खुश है।

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के दाखिले करवाने को लेकर अभिभावकों का रूझान धीरे-धीरे कम हो रहा है। ऐसा नहीं है कि शिक्षा विभाग अपनी तरफ से दाखिले बढ़ाने को लेकर हर वर्ष प्रयास न करता हो। बावजूद इसके ये प्रयास धरातल पर निजी स्कूलों में दाखिले के मुकाबले सफल नहीं हो पाते हैं लेकिन वर्ष 2020 में ऐसा नहीं हुआ और कोरोना संक्रमण काल में भी प्रदेशभर में लगभग डेढ़ लाख बच्चे निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में शिफ्ट हुए।

यह प्रदेशभर का आंकड़ा

गुरुग्राम में 6226, पानीपत 7279, सिरसा 7472, करनाल 7702, फतेहाबाद 7916, सोनीपत 8053, कैथल 8104, जींद 9245, भिवानी 9589, फरीदाबाद 9798, हिसार 13227, यमुनानगर 6184, रोहतक 5750, झज्जर 5680, पलवल 4978, कुरुक्षेत्र 4902, अंबाला 4893, रेवाड़ी 4773, नूंह मेवात 4759, महेंद्रगढ़ 4035, दादरी 3186, पंचकूला 2688 बच्चे शिफ्ट हुए हैं।

अभिभावकों ने सरकारी स्कूलों पर जताया विश्वास : नंद किशोर

शिक्षा विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर नंदकिशोर ने कहा कि विभाग द्वारा एकत्रित किए गए डाटा में वर्ष 2020 में कुल 1,46,060 बच्चे निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में शिफ्ट हुए हैं। हिसार जिला में सबसे अधिक बच्चे निजी से सरकारी स्कूलों में शिफ्ट हुए हैं। प्रदेशभर में अभिभावकों ने सरकारी स्कूलों पर अपना विश्वास जताया है।

Tags

Next Story