COVID-19 : Rewari में कोरोना पॉजिटिव पूर्व सैनिक की मौत

COVID-19 : Rewari में कोरोना पॉजिटिव पूर्व सैनिक की मौत
X
रेवाड़ी जिले(Rewari District) के गांव गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी पूर्व सैनिक बीमारी से ग्रस्त था, उनकी मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

दो दिन पहले गुरुग्राम(Gurugram) के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाये गए एक पूर्व सैनिक की मौत (Death) हो गई है। गांव गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी पूर्व सैनिक बीमारी से ग्रस्त थे, उनकी मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की अलर्ट हो गया है। हालांकि पूर्व सैनिक के परिवार के सदस्यों के सैंपल पहले ही लिए जा चुके है। देर शाम तक उनकी भी रिपोर्ट आ सकती है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 8 जून को गांव गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग को बीमारी के चलते शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद ही उन्हें शहर के ही दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां भी तबीयत ठीक नहीं होने पर 13 जून को परिजनों ने बुजुर्ग को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले ही दिन गुरुग्राम अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग को कोविड-19 सैंपल लिया गया था। 17 जून को पूर्व सैनिक कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। उनके पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए गए। वहीं 18 जून की शाम बुजुर्ग ने गुरुग्राम अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अभी यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि बुजुर्ग की मौत कोरोना के कारण हुई है या फिर उन्हें पहले से हुई बीमारी के कारण हुई है। स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट आने के बाद ही केस को काउंट करेंगे।

Tags

Next Story