Corona positive ने बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर दे दी जान

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
मुलाना के एमएम (अंबाला) अस्पताल में उपचार करवा रहे कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) ने बृहस्पतिवार सुबह बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी(Suicide) करने की सूचना मिलते ही मृतक का परिवार स्तब्ध हो गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जगाधरी के सेक्टर-17 निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की गत 14 जून को पॉजिटिव रिपोर्ट मिली थी। इस व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसकी वजह से उसे शहर के कोविड अस्पताल में भरती किया गया था। मगर इसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। अगले दिन गत 15 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गंभीर हालत होने पर उसे मुलाना के एमएम अस्पताल के लिए रेफर दिया था। उसी दिन से इस व्यक्ति का मुलाना के एमएम अस्पताल में उपचार चल रहा था। बृहस्पतिवार सुबह सवा छह बजे के करीब इस व्यक्ति ने अस्पताल के बाथरूम में नहाने के बहाने जाकर फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS