Jind : Corona positive युवक अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदा, पीजीआई रेफर

Jind : Corona positive युवक अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदा, पीजीआई रेफर
X
सफीदों वार्ड नम्बर 17 में गत छह जुलाई को एक ही परिवार के नौ लोग पॉजिटिव (Positive) पाए गए थे। बुधवार दोपहर बाद पॉजिटिव युवक ने खिड़की के रास्ते से भागने की कोशिश की। जिसके चलते वह नीचे गिरकर घायल हो गया। जिस पर युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) रेफर कर दिया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

सफीदों सामान्य अस्पताल के दूसरी मंजिल स्थित कोविड-19 वार्ड (Covid-19 Ward) से कोरोना पॉजिटिव ने खिड़की से कूद भाग निकलने की कोशिश की लेकिन नीचे गिरने के कारण उसे पांव में चोट आ गई। परिजनों तथा चिकित्सकों (Doctors) ने युवक को मानसिक रूप से परेशान बताया। जिसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) रेफर किया गया है। शहर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सफीदों वार्ड नम्बर 17 में गत छह जुलाई को एक ही परिवार के नौ लोग पॉजिटिव पाए गए थे। जो परिवार के ही रेडीमेट कपड़ा सप्लायर के संपर्क में आने पॉजिटिव हुए थे। उन पॉजिटिव लोगों में 25 वर्षीय युवक भी शामिल है। छह जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को सामान्य अस्पताल सफीदों के दूसरी मंजिल स्थित के कोविड-19 वार्ड में भर्ती करवाया गया था। बुधवार दोपहर बाद पॉजिटिव युवक ने खिड़की के रास्ते से भागने की कोशिश की। जिसके चलते वह नीचे गिरकर घायल हो गया। जिस पर युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। परिजनों तथा चिकित्सकों का कहना था कि युवक अकेला ही कोविड-19 वार्ड में दाखिल था। कोरोना संक्रमण के चलते युवक मानसिक रूप से परेशान हो गया था। जिसके चलते उसने वहां से भाग निकलने की कोशिश की और वह चोटिल हो गया।

सफीदों सामान्य अस्पताल कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. विकास ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान हो गया था। जिसके चलते उसने दूसरी मंजिल से कूद भाग निकलने की कोशिश की। नीचे गिरने के कारण वह घायल हो गया, युवक को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।



Tags

Next Story