कोरोना ने फिर बजाई खतरे की घंटी, रेवाड़ी में मिला एक पॉजीटिव केस

कोरोना ने फिर बजाई खतरे की घंटी, रेवाड़ी में मिला एक पॉजीटिव केस
X
कोरोना को लेकर लोग पूरी तरह लापरवाह हो चुके हैं। चीन में कोरोना का बड़ने पैमाने पर दस्तक के बाद एक बार फिर से लोगों ने सचेत होना शुरू कर दिया था

रेवाड़ी। कोरोना को लेकर लोग पूरी तरह लापरवाह हो चुके हैं। चीन में कोरोना का बड़ने पैमाने पर दस्तक के बाद एक बार फिर से लोगों ने सचेत होना शुरू कर दिया था, परंतु कई दिनों से पॉजीटिव केस नहीं आने के कारण लोग एक बार फिर से कोरोना के प्रति निश्चिंत हो गए थे। शुक्रवार को शहर में कोरोना का नया केस मिलने के बाद लोगों को एक बार फिर इसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता महसूस होने लगी है।

चीन में कोरोना फैलने के बाद दिसंबर माह में एक मरीज कोरोना पॉजीटिव मिला था। सामान्य जुकाम-बुखार होने के कारण उसे होम आइसोलेट किया गया था। तीन दिन बाद ही मरीज ठीक होकर होम आइसोलेशन से बाहर आ गया था। कोरोना का नया मामला आने के बाद कुछ लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया था। इसके बाद फिर लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया। शुक्रवार को इस साल का पहला कोरोना पॉजिटिव केस आया है, जिस होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। सर्दी के मौसम में अक्सर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती है, इसलिए इस समय लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी हो गई है।

Tags

Next Story