कोरोना को मात : कुरुक्षेत्र में Corona रिकवरी रेट 97.66 फीसदी पर पहुंचा

कुरुक्षेत्र : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर काफी अच्छी है। इस समय कुरुक्षेत्र की रिकवरी दर 97.66 फीसदी पर पहुंच गई है और इस जिले में सैंपल पॉजिटिव दर घटकर 3.97 पर पहुंच गई है। इस जिले में अब तक 25956 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है। इस वायरस से डटकर मुकाबला करने की जरुरत है। इस वायरस से अपने आपको बचाकर रखना होगा और कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करनी होगी। इस जिले में मरीजों की रिकवरी दर काफी अच्छे स्तर पर है। अब तक कुरुक्षेत्र जिले में 670103 सैम्पल लिए जा चुके है और इनमें से 642726 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इस जिले में 10 फरवरी तक 26577 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए है, जिनमें से 25956 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके है। आमजन को जागरूक किया जा रहा कि कोरोना से घबराने की जरुरत नहीं है, बल्कि इस वायरस से केवल सावधानी और परहेज रखने की ही जरूरत है।
उन्होंने कहा कि 10 फरवरी तक कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 97.66 प्रतिशत पर पहुंच गई है और इस जिले में मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है और सैंपल पॉजिटिव रेट की दर घटकर 3.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस जिले में टेस्ट पर मिलियन का आंकड़ा 647295 है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी तक कुरुक्षेत्र में कोरोना के 238 एक्टिव मरीज है, जिसमें से 5 मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र, 168 मरीजों को होम आइसोलेशन और 70 मरीजों को अन्य अस्पतालों में रखा गया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम के दौरान भी कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाकर रखे और सामाजिक दूरियां बनाकर रखे, अनावश्यक रुप से बाहर ना जाए, बार-बार अपने हाथों को पानी, साबुन से धोए और हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करे। इसके साथ-साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी आगे आए ताकि इस बीमारी की रोकथाम की जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS