हरियाणा में बढ़ता कोरोना : शनिवार को 552 नए केस, अकेले गुरुग्राम में 298, देखिए जिलेवार सूची

हरियाणा में बढ़ता कोरोना : शनिवार को 552 नए केस, अकेले गुरुग्राम में 298, देखिए जिलेवार सूची
X
प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 1907 हो गए हैं। अब तक हरियाणा में कुल 774340 केस मिल चुके हैं जिनमें से 762346 लोग ठीक हो चुके हैं और 10064 की कोरोना से मौत हो चुकी है।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 552 केस सामने आए। इनमें अकेले गुरुग्राम में 298 और फरीदाबाद में 107 केस मिले हैं। शुक्रवार को 428 केस मिले थे। राहत की बात है कि शनिवार को ऑमिक्रॉन को काेई केस प्रदेश में नहीं मिला और 62 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मामले 1907 हो गए हैं। बता दें कि अब तक हरियाणा में कुल 774340 केस मिल चुके हैं जिनमें से 762346 लोग ठीक हो चुके हैं और 10064 की कोरोना से मौत हो चुकी है।

शनिवार को कहां कितने केस मिले

शनिवार को गुरुग्राम में 298, फरीदाबाद में 107, हिसार में 3, सोनीपत में 31, करनाल में 6, पानीपत में 7, पंचकूला में 26, अंबाला में 32, सिरसा में 1, रोहतक में 12, यमुनानगर में 5, भिवानी में 1, कुरुक्षेत्र में 6, महेंद्रगढ में 0, जींद में 1, रेवाड़ी में 0, झज्जर में 7, फतेहाबाद में 1, कैथल में 1, पलवल में 1, चरखी दादरी में 2 और नूंह में चार केस मिले।

सांसद दीपेंद्र हुड‍्डा भी संक्रमित

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड‍्डा ( deepender hooda ) भी कोरोना संक्रमित (corona infected ) हो गए हैं। उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट ( isolate ) कर लिया है। सांसद ने ट‍्वीट करके इसकी जानकारी दी है और अपील की है कि जो लोग पिछले दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं वे अपना टेस्ट करवा लें। दीपेंद्र ने बताया कि कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने RT-PCR टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने पर डाक्टरों की सलाह अनुसार पर मैं फ़िलहाल अपने निवास पर आइसोलेट हो गया हूँ।

Tags

Next Story