कोरोना सुरक्षा कवच तो दूर की बात, यहां तो सफाई कर्मियों को 5 माह से वेतन नहीं मिला

हरिभूमि न्यूज : कनीना (नारनौल)
नगर पालिका के सफाई व चतुर्थ कर्मचारियाें को बीते करीब पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर सोमवार को वे काम छोड़कर हड़ताल पर बैठ गए। कर्मचारियोें ने कहा कि कोरोना काल में वे अग्रणी पंक्ति में खड़े रहकर नागरिकों को सुविधा प्रदान कर रहे हैं। उन्हें सरकार की ओर से सुरक्षा के लिए सेनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट आदि देना तो दूर की बात पिछले लंबे समय से वेतन तक नहीं दिया गया है। जिससे उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने हड़ताल शुरू कर दी, जो वेतन मिलने तक जारी रहेगी।
सफाई कर्मचारी नीरज, राजकुमार, सतीश, कैलाश, सचिन, सतेंद्र, अमित, विद्यानंद, पूनम, संदीप, प्रदीप, प्रमोद,जोगेंद्र, प्रदीप, पुरुषोत्तम, ढिल्लूराम, ममता, केशव, बीरेंद्र, मनीष सहित वेतन से वंचित 23 कर्मचारी हड़ताल पर रहे। उन्होंने बताया कि नपा सचिव की ओर से वेतन जारी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है। जब तक वेतन नहीं मिलेगा तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे।
विदित रहे कि हाल ही में 20 मई को आयोजित बैठक में मौजूद सभी पार्षदों व चेयरमैन सतीश जेलदार, वाईस चेयरमैन अशोक कुमार ने प्रस्ताव पारित कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियाें को वेतन जारी करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने नपा सचिव, जेई व एमई के खिलाफ निष्ठापूर्वक कार्य न करने के आरोप लगाए थे। इस बारे में एक शिकायत डीएमसी डा. जेके आभीर से की गई थी।
इस बारे में नपा चेयरमैन सतीश ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को वेतन देने के लिए उनकी ओर से सभी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। नपा सचिव की ओर से सकारात्मक व निष्ठापूर्वक कार्य न करने से उनका वेतन लटका हुआ है। उन्हाेंने कहा कि बीआई दीपावली के बाद से कार्यालय नहीं आए है। सचिव व जेई भी अपने कर्तव्य का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं। इस बारे में डीएमसी व हलका विधायक को भी अवगत कराया गया है।
नपा सचिव नवीन पाण्डेय के दूरभाष पर बार-बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS