चिकित्सकों पर भारी पड़ने लगा कोरोना, कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज पॉजिटिव

हरिभूमि न्यूज: रोहतक
कोरोना दोबारा पैर पसार रहा है। रोहतक जिले में एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या 20 से बढ़कर 62 हो गई है। शनिवार को 416 सैंपल जांच के लिए भेजे गए इनमें से 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें पीजीआईएमएस के दो सीनियर चिकित्सकों के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग और कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज डॉ. वरुण अरोड़ा और न्यूरोलॉजी विभाग की सीनियर प्रोफेसर डॉ. किरण की रिपोर्ट भी कोविड पोजीटिव आई है। अभी तक पीजीआई में कोई मरीज भर्ती नहीं किया गया है। सभी 62 मरीज होम आइसोलेट हैं।शनिवार शाम तक रिकवरी दर 97.99 प्रतिशत है। अब तक 7 लाख 29 हजार 346 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 32047 सैंपल पॉजिटिव पाए गए और 6 लाख 97 हजार 173 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इनमें से 31 हजार 407 व्यक्ति ठीक हुए और 578 की जान गई। अब तक 1 लाख 27 हजार 268 को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ
कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। रोजाना कुछ मामले सामने आ रहे हैं। वायरस के संक्रमण से बचने के लिए नियमित रूप से कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। गले में खराश, गले में खराश और खांसी से राहत पाने के लिए गर्म पानी से स्नान या भाप से स्नान करें। अपने हाथों और उंगलियों को अपनी आंखों, नाक और मुंह से दूर रखें। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें। संक्रमित लोगों के निकट संपर्क से बचें। खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक लें। लक्षण बने रहने पर डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। -कैप्टन मनोज कुमार, उपायुक्त, रोहतक।
मॉस्क लगाने की आदत फिर से डालें
एक बार फिर कोविड महामारी ने अपने पैर तेजी से पसारने शुरू कर दिए हैं और आए दिन पीजीआईएमएस के चिकित्सक इसकी चपेट में आना भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में हमें सावधान होना होगा और मॉस्क लगाने की आदत एक बार फिर से डालनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य जरूरी हिदायतों का भी पालन करना अभी से शुरू करना होगा। पीजीआईएमएस के कर्मचारियों व विद्यार्थियों का कोविड मुक्त रहना जरूरी है, ताकि मरीजों का इलाज प्रभावित ना हो, इसलिए घर से बाहर हमेशा मास्क पहन कर रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS