Corona की Third Wave का कहर शुरू, 3 दिन में रोहतक के 5 लोगों की मौत

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
कोविड की तीसरी लहर का कहर शुरू हो गया है। कोरोना वायरस 3 दिनों में रोहतक के 5 लोगों की जान ले चुका है। इनमंे दो अज्ञात हैं और तीन अलग-अलग कॉलोनी के रहने वाले हैं। पहली मौत 15 जनवरी को हुई। इस 70 साल के व्यक्ति का शव पीजीआई के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। जांच करने के बाद कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद 16 जनवरी को एकता कॉलोनी के 65 वर्षीय व्यक्ति की जान गई। यह व्यक्ति पीजीआईएमएस के ई-ब्लॉक हड्डी रोग विभाग में भर्ती था। इसी दिन कमला नगर के 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हुई। ये मरीज 10 जनवरी को पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। वहीं कच्ची गली के रहने वाला 44 वर्षीय व्यक्ति 13 जनवरी को पीजीआई में भर्ती करवाया। 17 जनवरी यानी सोमवार को को उसकी मौत हो गई। सोमवार को ही 72 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पीजीआई में लाया गया। कोविड प्रोटोकॉल के तहत जब उसकी जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
सोमवार को कोरोना के 261 नए मरीज मिले हैं। बढ़ते मरीजों में ज्यादा संख्या शहरी क्षेत्र के लोगों की है। 261 नए मरीजों 216 शहर से हैं। इसके मुकाबले 24 गांवों में कुल 45 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं कुल 137 मरीज ठीक भी हुए। अब ठीक होने वालों की कुल संख्या 26016 हो गई है। 1198 एक्टिव मरीज हैं और इनमें से कुल 5 अस्पताल में भर्ती हैं। रिकवरी रेट 93.57 और पॉजिटिविटी रेट 4.32 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
पीजीआई में 21 डॉक्टर संक्रमित
पीजीआई को कोरोना से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। सोमवार को भी 40 हेल्थ केयर वर्कर पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 21 डॉक्टर शामिल हैं। अब तक 157 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। चिंता का विषय है कि डॉक्टर संक्रमित होते रहे तो मरीजों को कौन संभालेगा।
माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग
माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग करवाई जाएगी। आवश्यक वस्तुएं लोगों को घर पर पहुंचाई जाएगी। निर्बाध बिजली और नियमित शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी। पैरामेडिकल स्टाफ सहित एम्बुलेंस, घर-घर स्क्रीनिंग करने वाली टीमों के लिए बसें तैनात की जाएंगी।- कैप्टन मनोज कुमार, जिला उपायुक्त, रोहतक।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS