Haryana Corona Update : मंगलवार को रिकार्ड 153 लोगों की मौत और 15786 केस मिले, देखें आपके जिले का हाल

हरियाणा में कोरोना केसों में दाे-तीन दिन राहत मिलने के बाद मंगलवार को प्रदेश में दोबारा कोरोना विस्फोट हुआ है। मंगलवार को हरियाणा में 15786 संक्रमित केस मिले और 153 लोगाें की मौत हो गई। यह अब तक का रिकार्ड है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 108830 से भी ऊपर हो चुके हैं और रिकवरी दर 79.10 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंगलवार को ही रिकार्ड 11525 लोगों ने काेरोना को मात दी। प्रदेश में अब तक कुल 543559 केस मिल चुके हैं जिनमें से 429950 लोग ठीक हो चुके हैं और 4779 लोगों की मौत हाे चुकी है। अब तक 3971532 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
कहां पर कितने केस मिले और कितनी मौत हुई
मंगलवार को गुरुग्राम में 4475 केस और 16 लोगों की मौत, फरीदाबाद में 1580 केस और 9 लोगों की मौत, सोनीपत में 1090 केस, हिसार में 1248 केस और 15 लोगों की मौत, अंबाला में 610 केस और 13 की मौत, करनाल में 547 केस और 9 की मौत, पानीपत मेंं 615 केस और 16 की मौत, राेहतक में 281 केस और 12 की मौत, रेवाड़ी में 317 केस, पंचकूला में 584 केस और 6 की मौत, कुरुक्षेत्र में 142केस और चार की मौत, यमुनानगर में 471 केस, सिरसा में 718 केस और 9 की मौत, महेंद्रगढ़ में 651 केस और तीन की मौज, भिवानी में 821 केस और 11 की मौत, झज्जर में 451 केस, पलवल में 161 केस और 3 की मौत, फतेहाबाद में 347 केस और 7 की मौत, कैथल में 63 केस और 5 की मौत, जींद में 359 और 14 की मौत, नूंह में 203 केस और एक की मौत और चरखी दादरी में 52 केस मिले।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS