Corona Update : हरियाणा में आज 97 लोगाें की मौत, 14 हजार के करीब संक्रमित मिले, गुरुग्राम में कोरोना विस्फोट

Corona Update : हरियाणा में आज 97 लोगाें की मौत, 14 हजार के करीब संक्रमित मिले, गुरुग्राम में कोरोना विस्फोट
X
वीरवार को 9535 लोगों ने कोरोना को मात दी, एक्टिव केस 93175 से पार पहुंचे।

हरियाणा में काेरोना संक्रमण की गति तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। वीरवार को प्रदेश में 97 लोगों की काेराेना से मौत हो गई और 13947 केस मिले। वीरवार को 9535 लोगों ने कोरोना को हराया जिसके बाद एक्टिव केसों का आंकड़ा 93175 तक पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 474145 केस मिल चुके हैं जिनमें से 376852 लोग ठीक हो चुके हैं और 4118 लोगों की मौत हो चुकी है। रिकवरी दर 79.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक 3783600 लोगोंं काे वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

वीरवार को कहां पर कितने केस मिले

गुरुग्राम में 5042 केस और नौ लोगों की मौत, फरीदाबाद में 1563 केस और सात की मौत, सोनीपत में 840 केस और दो की मौत, हिसार में 822 केस और 12 की मौत, अंबाला में 487 केस और 11 की मौत, करनाल में 750 केस और पांच की मौत, पानीपत मेंं 461 केस, राेहतक में 445 केस और चार की मौत, रेवाड़ी में 192 केस, पंचकूला में 407 केस और सात छह की मौत, कुरुक्षेत्र में 92 केस और दाे की मौत, यमुनानगर में 255 केस, सिरसा में 492 केस और तीन की मौत, महेंद्रगढ़ में 410 केस, भिवानी में 207 केस और नौ की मौत, झज्जर में 223 केस, पलवल में 80 केस और पांच की मौत, फतेहाबाद में 313 केस और पांच की मौत, कैथल में 252 केस और चार की मौत, जींद में 462 और 11 की मौत, नूंह में 48 केस और एक की मौत और चरखी दादरी में 104 केस।


Tags

Next Story