कोरोना टीकाकरण अभियान : आज से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 15 से 18 उम्र तक के बच्चों को लगेगी डोज

कोरोना टीकाकरण अभियान : आज से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 15 से 18 उम्र तक के बच्चों को लगेगी डोज
X
स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए काफी सतर्कता बरत रहे हैं, जिसके चलते कोरोना टीकाकरण अभियान का विस्तार किया गया है। पहले जहां 18 प्लस आयु के लोगों को टीकाकरण किया गया था, वहीं अब इस आयु ग्रुप को घटाकर 15 से 18 कर दिया गया है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

आज नव वर्ष-2022 का आगाज हो रहा है। जिला के लोगों को आज से दो बातों पर विशेष ध्यान रखना होगा। पहला-15 से 18 उम्र तक के बच्चों को को-वैक्सीन की डोज लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ हो रहा है। पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और तीन जनवरी से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर को-वैक्सीन की डोज लगवाएं। दूसरी-इस उम्र के अलावा जिन युवा व बुजुर्ग महिला-पुरूषों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है, ऐसे लोगों का सरकारी दफ्तर व निजी दफ्तरों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन पर पाबंदी रहेगी।

स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए काफी सतर्कता बरत रहे हैं, जिसके चलते कोरोना टीकाकरण अभियान का विस्तार किया गया है। पहले जहां 18 प्लस आयु के लोगों को टीकाकरण किया गया था, वहीं अब इस आयु ग्रुप को घटाकर 15 से 18 कर दिया गया है। यह टीकाकरण अभियान तीन जनवरी से शुरू किया जाएगा। इसके लिए इस आयु वर्ग के लड़के-लड़कियों को पहले कोविन एप पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन होने उपरांत नजदीकी पीएचसी या सीएचसी पर जाकर टीकाकरण कराना होगा। इस दौरान कोरोना की सभी गाइड लाइन का पालन करना होगा। चेहरे पर मास्क एवं शारीरिक दूरी का नियम पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है। जिले इस समय 15 से 18 आयु वर्ग के लड़के-लड़कियों की संख्या करीब 60 हजार होने का अनुमान है।

60 साल के बुजुर्गों को लगेगी तीसरी बूस्टर डोज

कोरोना की तीसरी लहर प्रभावी होने के चलते राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी बूस्टर डोज लगाने का भी निर्णय किया हुआ है। तीसरी डोज 10 जनवरी लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाने के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। जिले में लगभग 99621 बुजुर्गों ने दोनों डोज लगवा ली है। सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 60 वर्ष से ऊपर, स्वास्थ्यकर्मी तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से तीसरी डोज लगनी शुरू हो जाएगी। लेकिन उन्हीं बुजुर्गों को तीसरी डोज लगेगी, जिनको बीपी, शुगर, लिवर, हार्ट जैसी बीमारियां होंगी या फिर किसी अन्य बीमारियों की उनकी दवाइयां चल रही हैं। इसके लिए उनको कहीं पंजीकरण नहीं करवाना होगा, केवल आधार कार्ड और दवाई की स्लिप लेकर नजदीकी पीएचसी सेंटर पर टीका लगवाने जाना होगा।

क्या कहते है सीएमओ

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण अभियान फिर से तेजी से चलाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 15-18 आयु के लड़के-लड़कियों को पहले कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जबकि 60 साल से ऊपर के बीमार व्यक्ति आधार कार्ड ले जाकर टीकाकरण करा सकेंगे। हेल्थ वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्करों को भी तीसरी बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

Tags

Next Story