फ्रंट लाइन वर्कर्स का कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू, डीजीपी ने सबसे पहले लगवाया टीका

फ्रंट लाइन वर्कर्स का कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू, डीजीपी ने सबसे पहले लगवाया टीका
X
पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय में डीजीपी मनोज यादव ने स्वयं टीका लगवाकर फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण का शुभारंभ किया।

वीरवार को पंचकूला सेक्टर 6 में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हरियाणा में फ्रंट लाइन पुलिसकर्मियों का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। पहले दिन पुलिस महानिदेशक मनोज यादव समेत हरियाणा पुलिस के अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया। सेक्टर 6 स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय में डीजीपी मनोज यादव ने स्वयं टीका लगवाकर फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अन्य पुलिसकर्मियों को वैक्सिन लगाई गई।

क़ाबिलेज़िक्र है कि कोविड के दौरान लॉकडाउन में जिस तरह से हरियाणा पुलिस लोगों की मदद के लिये सामने आई, उसने पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने आया। पुलिस के हर एक अधिकारी व जवान ने इस दौरान निडर होकर हर काम को पूरा किया चाहे गरीब व जरूरतमंदो को खाना खिलाना हो, सकुशल उनकी घर वापसी सुनिश्चित करनी हो या फिर बुजुर्गों का ध्यान रखना हो। लाकॅडाउन में आमजन को पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला और यही कारण है कि पुलिस के प्रयासों को निरंतर राष्ट्रीय स्तर भी पहचान मिली।

Tags

Next Story