Corona Virus : हरियाणा में खात्मे की ओर कोरोना की दूसरी लहर, आज 11 जिलों में कोई केस नहीं मिला

Corona Virus : हरियाणा में खात्मे की ओर कोरोना की दूसरी लहर, आज 11 जिलों में कोई केस नहीं मिला
X
रविवार को प्रदेश में कोरोना के 35 केस मिले और छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 35 लोगों ने कोरोना को मात दी जिसके बाद प्रदेश में 817 एक्टिव केस रह गए हैं।

हरियाणा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खात्मे की ओर है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 35 केस मिले और छह लोगों की मौत हो गई। राहत की बात है कि 11 जिलों में कोई केस नहीं मिला। वहीं 35 लोगों ने कोरोना को मात दी जिसके बाद प्रदेश में 817 एक्टिव केस रह गए हैं और रिकवरी दर 98.65 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 769539 केस मिल चुके हैं जिनमें से 759123 लोग ठीक हो चुके हैं और 9599 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को कहां कितने केस मिले

रविवार को गुरुग्राम में दस, सोनीपत में एक, पंचकूला में एक, अंबाला में एक, रोहतक में एक, भिवानी में एक, रेवाड़ी में दस, झज्जर में तीन, फतेहाबाद में दो, कैथल में एक और पलवल में चार केस मिले।

यहां कोई केस नहीं मिला

रविवार को फरीदाबाद, हिसार, करनाल, पानीपत, सिरसा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, जींद, चरखी दादरी और नूंह में कोई केस नहीं मिला।

नए मामलों की संख्या में 71 प्रतिशत की गिरावट

हरियाणा में कोरोना के नए मामलों की संख्या में 71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है । जहां राज्य में 22 जून, 2021 को नए कोविड संक्रमित रोगियों की संख्या 146 थी, वहीं 17 जुलाई, 2021 को कोरोना के केवल 41 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की रिकवरी दर में भी 0.15 प्रतिशत की बढोतरी हुई है । 22 जून 2021 को रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत थी, जो 17 जुलाई 2021 को 98.65 प्रतिशत हो गई है । हालांकि, मृत्यु दर में 0.04 की वृद्धि हुई है । 22 जून, 2021 को मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत थी, जो 17 जुलाई, 2021 को 1.25 प्रतिशत दर्ज की गई। प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना से मृत्यु घोषित करने से पहले ऑडिट किया जाता है। इसलिए चिकित्सा दिशानिर्देशों के अनुसार किए गए ऑडिट के बाद ही कोविड से मृत्यु दर्ज की जाती है। उन्होंने बताया कि हालांकि 22 जून, 2021 को कोविड पॉजिटिविटी दर 0.46 प्रतिशत थी, जो 17 जुलाई, 2021 को घटकर 0.14 प्रतिशत हो गई है, परंतु मृत्यु दर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। इसकी वजह यह है कि मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया के बाद में मृत्यु की सूचना दर्ज की जाती है।

Tags

Next Story