Corona Virus Update : हरियाणा में हजार से कम केस मिले, मौत का आंकड़ा भी घटा

Corona Virus Update :  हरियाणा में हजार से कम केस मिले, मौत का आंकड़ा भी घटा
X
वीरवार को 71 लोगों की मौत हुई और 2889 लोगोंं ने कोरोना को मात दी। अभी 12688 एक्टिव केस हैं।

प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। वीरवार काे प्रदेश में कोरोना के 980 केस मिले और मौत का आंकड़ा भी घट गया है। वीरवार को 71 लोगों की मौत हुई और 2889 लोगोंं ने कोरोना को मात दी। हरियाणा में अब तक कोरोना के कुल 760019 केस मिल चुके हैं जिनमें से 738799 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल 8532 लोगाें की मौत हो चुकी है और 12688 एक्टिव केस हैं। रिकवरी दर बढ़कर 97.21 प्रतिशत हो चुकी है। अब तक 5898869 लोगों काे वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

वीरवार को कहां पर कितने केस मिले

वीरवार को गुरुग्राम में 39, फरीदाबाद में 64, सोनीपत में 35, हिसार में 93, अंबाला में 52, करनाल में 76, पानीपत में 27, रोहतक में 21, रेवाड़ी में 22, पंचकूला में 64, कुरुक्षेत्र में 32, यमुनानगर में 75, सिरसा में 108, महेंद्रगढ़ में 19, भिवानी में 33, झज्जर में 23 केस, पलवल में 29, फतेहाबाद में 65, कैथल में 23, जींद में 59, नूंह में 13 और चरखी दादरी में 8 केस मिले।


Tags

Next Story