हरियाणा में कोरोना का उतार- चढ़ाव जारी, आज मिले 232 इतने केस, देखें आपके जिले का हाल

हरियाणा में कोरोना का उतार- चढ़ाव जारी, आज मिले 232 इतने केस, देखें आपके जिले का हाल
X
वीरवार को 546 लोगों ने कोरोना को मात दी जिसके बाद एक्टिव केस 3227 रह गए हैं और रिकवरी दर 98.39 प्रतिशत है।

हरियाणा में कोरोना केसों का उतार चढ़ाव जारी है। वीरवार को प्रदेश में 232 नए केस मिले और 38 लाेगों की मौत हो गई। वहीं बुधवार को 249 केस सामने आए थे और मंगलवार को 228 लोग संक्रमित मिले थे। बुधवार को 39 लोगों की मौत हुई थी और मंगलवार को 38 ने जान गंवाई थी। हर रोज करीब 40 लोगों की मौत हो रही है जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वीरवार को 546 लोगों ने कोरोना को मात दी जिसके बाद एक्टिव केस 3227 रह गए हैं और रिकवरी दर 98.39 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक 766838 केस मिल चुके हैं जिनमें से 754464 लोग ठीक हो चुके हैं और 9147 की मौत हो चुकी है।

कहां कितने केस मिले

वीरवार को गुरुग्राम में 18, फरीदाबाद में 16, सोनीपत में 10, हिसार में 10, अंबाला में 12, करनाल में 18, पानीपत में 14, रोहतक में 4, रेवाड़ी में 2, पंचकूला में 8, कुरुक्षेत्र में 7, यमुनानगर में 19, सिरसा में 18, महेंद्रगढ में 3, भिवानी में 9, झज्जर में 0, पलवल में 20, फतेहाबाद में 16, कैथल में 11, जींद में 8, नूंह में 8 और चरखी दादरी में भी 1 केस मिला।

Tags

Next Story