Coronavirus: कोरोना इलाज में तीन दिनों का बिल आया 97 हजार, कांग्रस प्रवक्ता ने दर्ज कराई शिकायत

Coronavirus: पंचकूला कांग्रेस की प्रवक्ता रंजीता मेहता से एक अस्पताल ने कोरोना इलाज के लिए 97 हजार रुपये वसूल लिए। जब उन्होंने बिल देखा तो उसमें ऐसे टेस्ट के भी चार्ज जोड़े गए थे, जो टेस्ट उन्होंने कराया ही नहीं था। बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने की शिकायत
रंजीता मेहता ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब उन्होंने पारस अस्पताल के बिल पर ध्यान दिया तो वो चौंक गई। उसमें ऐसे टेस्ट के भी चार्ज जोड़े गए थे, जो टेस्ट उन्होंने कराया ही नहीं था।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैंने अस्पताल में ईसीजी नहीं कराया था। लेकिन बिल में ECG का चार्ज भी जोड़ा गया था। इसके अलावा N-95 मास्क और PPE किट के भी चार्ज जोड़े गए थे। उन्होंने कहा कि जेनरल वार्ड में इलाज कराने के बाद भी उनका बिल 97 हजार आया है जो बिल्कुल सहनीय नहीं है।
पारस अस्पताल पर होगी कार्रवाई
पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने मामले की जानकारी मिलने के बाद बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित कांग्रेस प्रवक्ता के लिखित शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने कोरोना मामले में सभी अस्पतालों के लिए पैकेज निर्धारित कर दी है। ऐसे में अगर कोई भी अस्पताल उस पैकेज से ज्यादा रकम वसूलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS