Cost पर भारी पड़ा शौक : बेस वेल्यू से तीन गुणा मूल्य पर लिया गाड़ी का वीआईपी नंबर

- जाखोदा के वरुण दलाल ने एचआर-13 यू 0001 नंबर के लिए खर्च कर दिए 14 लाख 32 हजार
- चंडीगढ़ में हुआ था नंबर का ऑक्शन
Bahadurgarh : गाड़ियों के लिए वीआईपी नंबर रखने का क्रेज बढ़ रहा है। अपने मनपसंद नंबर के लिए लोग लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। बहादुरगढ़ के गांव जाखोदा के निवासी एक युवक ने भी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी के लिए बेस वेल्यू से तीन गुणा कीमत पर वीआईपी नंबर (एचआर 13 यू 0001) खरीदा है। इसके लिए 14 लाख 32 हजार रुपए की मोटी रकम खर्च की गई। इतनी कीमत में तो नई कार खरीदी जा सकती है। दावा है कि एचआर-13 सीरीज का यह सबसे महंगा नंबर है।
वीआईपी नंबरों (vip number) की अलग से कीमत निर्धारित होती है। इसके लिए आवेदन करने वालों के बीच बोली भी होती है, जिसकी बोली अधिक होती है, उसे नंबर मिल जाता है। हाल ही में एचआर 13 यू 0001 के लिए कई लोगों ने आवेदन किए थे। इनमें बहादुरगढ़ के गांव जाखोदा निवासी वरुण दलाल भी शामिल थे। चंडीगढ़ (Chandigarh) में नंबर का ऑक्शन हुआ। नंबर की बेस वेल्यू पांच लाख रुपए तय की गई थी। इस नंबर को पाने के लिए होड़ लगी और कीमत 14 लाख से पार पहुंच गई। वरुण ने 14 लाख 32 हजार रुपए की सबसे अधिक बोली लगाकर इस नंबर को अपने नाम कर लिया। जितने रुपए वरुण ने नंबर के लिए खर्च किए, उतने में तो एक नई अच्छी कार खरीदी जा सकती है। दावा है कि एचआर-13 सीरीज का यह अब तक का सबसे महंगा नंबर है। वरुण पेशे से बिजनेसमैन हैं। वरुण का कहना है कि हर किसी के अपने शौक होते हैं। मुझे वीआईपी नंबर रखने का शौक है। उनकी मानें तो इससे पहले भी उनकी गाड़ी में वीआईपी नंबर था। यहां तक कि उनके पास मोबाइलों में भी काफी महंगी कीमत के नंबर हैं।
यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : आरटीआई में खुलासा, एचएमआरटीसी का मेट्रो विस्तार से इंकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS