कपास में आई बीमारी : किसान ने सात एकड़ में खड़ी फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

कपास में आई बीमारी : किसान ने सात एकड़ में खड़ी फसल पर चला दिया ट्रैक्टर
X
किसानों को इस बार बंपर फसल होने की उम्मीद थी। कपास का भाव भी इस बार कई सालों से अधिक है लेकिन फसल में आई बीमारी के चलते टिंडा खराब होने से नाम मात्र का उत्पादन रह गया है।

हरिभूमि न्यूज. उचाना ( जींद )

खटकड़ गांव के बाद बड़ौदा गांव में भी कपास की फसल में आई बीमारी के चलते दिलबाग नंबरदार ने सात एकड़ में खड़ी कपास की फसल की जुताई की। दिलबाग नंबरदार ने बताया कि कपास की फसल में इस बार कीड़े के चलते टिंडा खराब हो रहा है। प्रति एकड़ हजारों रुपये का नुकसान फसल खराब होने से किसानों को हुआ है। उनको इस बार बंपर फसल होने की उम्मीद थी। कपास का भाव भी इस बार कई सालों से अधिक है लेकिन कपास की फसल में आई बीमारी के चलते टिंडा खराब होने से प्रति एकड़ नाम मात्र का उत्पादन कपास में रह गया है।

किसान ने कहा कि बड़ौदा ही नहीं बल्कि कई गांवों में कपास में आई बीमारी के चलते फसल खराब हो रही है। अब खड़ी कपास की फसल की जुताई करके सरसों की फसल की बिजाई करेंगे। किसान के लिए खेती घाटे का सौदा बन रही है। जिस फसल के बंपर होने की उम्मीद थी उस खड़ी फसल की जुताई ट्रैक्टर से करनी पड़ रही है। सरकार को चाहिए कि स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दे ताकि किसान को जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी कुछ हद तक भरपाई हो।

Tags

Next Story