Cotton Price : 9 हजार के पार पहुंचे कपास के भाव, बासमती धान के रेट में भी आई तेजी

Cotton Price : 9 हजार के पार पहुंचे कपास के भाव, बासमती धान के रेट में भी आई तेजी
X
किसानाें को आने वाले दिनों में कपास के भाव 10 हजार तक होने की उम्मीद है। कुछ दिनों से कपास के भाव बढ़ रहे हैं। शनिवार को कपास के भाव नौ हजार रुपये तक रहे।

उचाना ( जींद )

कपास के भाव ( cotton price ) में कुछ दिनों से तेजी आई हुई है। कपास के भाव 9 हजार रुपये तक पहुंचने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानाें को आने वाले दिनों में कपास के भाव 10 हजार तक होने की उम्मीद है। कुछ दिनों से कपास के भाव बढ़ रहे हैं। शनिवार को कपास के भाव नौ हजार रुपये तक रहे। किसानाें ने कहा कि इस बार कपास की आवक बीते साल से कम है।

भाव बीते साल से अधिक मिलने से आर्थिक रूप से जो नुकसान किसानों को हुआ है उसकी कुछ भरपाई हुई है। कपास के भाव काफी दिनों से 8500 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास के मिल रहे थे। भाव अब कुछ दिनों से 9 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं। ऐसे ही भाव आने वाले दिनों में बढ़ने की उम्मीद है। इस बार कपास की फसल में आई बीमारी के चलते उत्पादन प्रभावित हुआ है।

बासमती धान में भी तेजी

कैथल। अनाज मंडी पूंडरी में इस समय बासमती धान की आवक चल रही है और इस समय यह धान 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। 4 दिन पहले तक यह धान 3300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका था, लेकिन उसके पश्चात प्रतिदिन इस धान में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ रही है। अब भाव 4500 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है।

Tags

Next Story