Cotton Price : कम हाेने लगे कपास के भाव, अब नहीं आ रही तेजी, किसान मायूस

Cotton Price : कम हाेने लगे कपास के भाव, अब नहीं आ रही तेजी, किसान मायूस
X
किसानों ने बताया कि कुछ दिनों से कपास के भाव नहीं बढ़ रहे। इस बार कपास का उत्पादन कम हो रहा है। कपास में आई बीमारी के चलते कपास खराब हो चुकी है।

हरिभूमि न्यूज. उचाना ( जींद )

कपास के भाव ( Cotton Price ) में तेजी के बाद भाव बढ़ने की बजाए कम होने लगे हैं। इन दिनों कपास के भाव 8100 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास किसानों को मिल रहे हैं। 9 हजार प्रति क्विंटल से अधिक भाव होने से किसानों को 10 हजार तक के भाव होने की उम्मीद हो गई थी। पर अब कुछ दिनों से भाव 8100 रुपये से 8300 रुपये प्रति क्विंटल तक किसानों को मिल रहे हैं। गुरूवार को 8140 रुपये प्रति क्विंटल के भाव सबसे अधिक रहे।

किसानों ने बताया कि कुछ दिनों से कपास के भाव नहीं बढ़ रहे। इस बार कपास का उत्पादन कम हो रहा है। कपास में आई बीमारी के चलते कपास खराब हो चुकी है। भाव बढ़ने से किसानों को 10 हजार तक के भाव होने की उम्मीद थी लेकिन अब फिर भाव 8100 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास कुछ दिनों से मिल रहे हैं। मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने बताया कि गुरूवार को 8140 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव सबसे अधिक रहे।

Tags

Next Story