Cotton Price : किसानों के लिए खुशखबरी, कपास के भाव में फिर आई तेजी, जानें आज के रेट

Cotton Price : किसानों के लिए खुशखबरी, कपास के भाव में फिर आई तेजी, जानें आज के रेट
X
किसानों ने कहा कि इस बार गुलाबी सुंडी से कपास की फसल का उत्पादन कम हुआ है। उनको अब भाव से ही उम्मीद है। भाव अधिक होंगे तो किसानों को जो नुकसान फसल का उत्पादन कम होने से हुआ है वो कुछ कम होगा।

हरिभूमि न्यूज. उचाना

कपास के भाव में फिर तेजी आने लगी है। बुधवार को प्राइवेट बोली पर 8752 रुपये तक भाव रहे। सोमवार को 8431, मंगलवार को 8653, बुधवार को 8752 रुपए प्रति क्विंटल तक कपास के सबसे अधिक भाव रहे। किसानों को भाव बढ़ने की उम्मीद फिर से होने लगी है। किसानों ने कहा कि इस बार गुलाबी सुंडी से कपास की फसल का उत्पादन कम हुआ है। उनको अब भाव से ही उम्मीद है। भाव अधिक होंगे तो किसानों को जो नुकसान फसल का उत्पादन कम होने से हुआ है वो कुछ कम होगा।

किसानों ने कहा कि इस बार कपास के भाव बीते साल से अधिक है लेकिन उत्पादन कम है। गुलाबी सुंडी के प्रकोप के चलते उत्पादन इस बार प्रति एकड़ कम है। ऐसे में किसान को आर्थिक रूप से नुकसान 'यादा हो रहा है। कुछ दिनों तक भाव 8200 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास थे। अब कुछ दिनों से भाव में तेजी आई है। भाव बढ़ने से ही किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी कुछ भरपाई होगी। मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने बताया कि कपास के भाव में कुछ दिनों से तेजी आई है।

Tags

Next Story