Panchayat Election : हरियाणा में पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, घोषणा किसी भी समय

Panchayat Election : सूबे में अब पंचायत चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में उपायुक्तों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चुनाव आयुक्त डॉक्टर धनपत सिंह ने एक ही चरण में चुनाव कराने के संकेत दे दिए हैं, इसलिए उपायुक्तों को चुनाव संबंधी सभी कामकाज की समीक्षा करने और तैयार रहने के लिए कहा गया है। चुनाव से पूर्व, मतदान वाले रोज की तैयारी आदि विषयों पर हर जिले में खास तैयारी रखने को कहा है।
हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का कहना है कि हमने पंचायत चुनावों को लेकर अफसरों के साथ में बैठक की है।सभी उपायुक्तों को पत्र लिख दिया गया है ताकि चुनाव से पहले की तैयारी तेज कर सकें। राज्य चुनाव आयोग को लेकर चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने पंचायत चुनावों की दिशा में तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि आयोग ने जिला परिषद, पंचायत सदस्यों, सरपंचों के चुनाव ईवीएम व पंचों के चुनाव बैलेट पेपर के जरिये कराने का फैसला लिया गया है।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि जिला परिषद के वार्ड मेंबर, पंचायत समिति वार्ड मेंबर, सरपंचों के चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा। इसके विपरीत पंचों का चुनाव बैलेट पेपर के आधार पर कराया जाएगा। आयुक्त ने पूछे जाने पर कहा कि पंचों का चुनाव बैलेट पेपर से कराना है, इसलिए इसको छपवाने में भी वक्त लगेगा ताकि एन वक्त पर किसी भी तरह की अफरा-तफरी का माहौल नहीं बने। उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि एक ही चरण में इस बार चुनाव कराने पर मंथन हुआ है ताकि पुलिस प्रशासन, कर्मचारी अधिकारियों को बार बार परेशान नहीं हो, लोगों का भी वक्त जाया नहीं हो। आयुक्त ने कहा कि क्योंकि सबसे ज्यादा पंचों की संख्या होगी, इसलिए उसका चुनाव ईवीएम से संभव नहीं है। चुनाव आयुक्त का यह भी कहना है कि हमारे पास में पर्याप्त मात्रा में ईवीएम उपलब्ध है। आयुक्त ने कहा कि विभिन्न समय पर हम वर्चुल बैठकें भी कर रहे हैं, आने वाले वक्त में कुछ अन्य बैठकें ली जाएंगी। इसके पहले भी पत्रचारा, ईमेल आदि से समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा अलग अलग जिलों में जिलों के हिसाब से भी निर्देश दिए जा रहे हैं।
राज्य चुनाव आयुक्त हरियाणा धनपत सिंह ने साफ कर दिया है कि जैसे ही शेडयूल जारी होगा, वैसे ही राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीसी के जरिए बैठक की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS