हरियाणा में यहां लगा देश का पहला ग्रीन एनर्जी उत्पादन प्लांट, पराली से तैयार होगी बिजली

हरियाणा में यहां लगा देश का पहला ग्रीन एनर्जी उत्पादन प्लांट, पराली से तैयार होगी बिजली
X
इस प्लांट में बिना प्रदूषण के 24 घंटे में 600 क्विंटल पराली से 48 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस प्लांट से करीब 150 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। जिसे भविष्य में सोलर के साथ जोड़कर प्लांट से निकलने वाली हीट से कोल्ड स्टोरेज चालू करने की योजना है।

हरिभूमि न्यूज. नाहड़/रेवाड़ी

रेवाड़ी के गांव खुर्शीद नगर में देश का पहला के-2 पॉवर रिन्यूअल प्राइवेट लिमिटेड का ग्रीन एनर्जी प्लांट बना है। पांच एकड़ में बने प्लांट से दो मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। जिसे बिसोहा गांव में सप्लाई किया जाएगा। पराली से तैयार होने वाली बिजली प्लांट से बिसोहा 33 केवी सब स्टेशन को दी जाएगी। सब स्टेशन बिसोहा गांव में बिजली की सप्लाई करेगा।

एमएंडपी विंब भिवानी के एक्सईन मुकेश हुड्डा ने बताया कि यह पूरी तरह से पहला प्रदूषण रहित पंचकूला रियूवल एनर्जी डेवलेप्मेंट एजेंसी से मान्यता प्राप्त प्लांट है। जिसमें 400 किलोवाट क्षमता के पांच इंजन हैं। जिनसे बिना प्रदूषण के 24 घंटे में 600 क्विंटल पराली से 48 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इस प्लांट से करीब 150 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। जिसे भविष्य में सोलर के साथ जोड़कर प्लांट से निकलने वाली हीट से कोल्ड स्टोरेज चालू करने की योजना है।

बायोमैस विधि पर आधारित

एसडीओ दीपक ने बताया कि पराली से चलने वाला यह प्लांट बॉयलर की बजाय बायोमैस गैस विधि से काम करेगा। जिसमें प्रदूषण की कोई संभावना नहीं है। पराली से चलने वाले पांचों इंजनों से तैयार होने वाली गैस से ही बिजली का उत्पादन होगा। प्लांट से बिसोहा सब स्टेशन को प्रति घंटे दो मेगावाट बिजली दी जाएगी। जिसके बदले प्लांट को सरकार के नियमानुसार भुगतान किया जाएगा। इस मौके पर जेई रामबीर, आजाद सिंह व ऑपरेशनल विंग नाहड़ के एसडीओ दीपक, जेई शेर सिंह व महेंद्र सिंह के अलावा विजय यादव, सुरेश, चरण सिंह, आदेश इत्यादि उपस्थित रहे।

राजपाल ने लगाया प्लांट

गांव खुर्शीद नगर ( झोलरी की ढाणी ) निवासी राजपाल पुत्र टोडाराम ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की एजेंसियों के सहयोग से उसने अपनी मुमताजपुर मार्ग पर पांच एकड़ जमीन में प्लांट लगाया है। जिसकी क्षमता बिना प्रदूषण के दो मेगावाट बिजली उत्पादन की है। प्लांट शुरू होने की खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।


Tags

Next Story