रोहतक में जमीन विवाद को लेकर दंपति पर तेजधार हथियारों से हमला

रोहतक में जमीन विवाद को लेकर दंपति पर तेजधार हथियारों से हमला
X
घायलों को उपचार के लिए पीजीआई (PGI) में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक

रैनकपुरा में तेजधार हथियारों से दंपति पर हमला कर दिया गया। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई (PGI) में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस (Police) ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित महिला मंजू पत्नी जोगिंदर ने बताया कि वह 10 फरवरी को अपने मकान में ही मौजूद थे। शुक्रवार रात को धर्मवीर, सुमित, अजय, रवि, अंकुश, विकास, लक्ष्मण, रोबिन व अन्य उनके घर में घुस आए और तलवार से उन पर हमला कर दिया। आरोपितों ने लाठी-डंडों से भी उसके साथ और उसके पति के साथ मारपीट की। महिला ने बताया कि उनकी रामकरण पहलवान अखाड़ा के पास जमीन है।जहां उनका 60 साल से कब्जा है। आरोपी जमीन को जबरदस्ती बांटना चाहते हैं। इस वजह से उन पर हमला किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags

Next Story