दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दंपति की मौत, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर देने जा रही थी पत्नी

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दंपति की मौत, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर देने जा रही थी पत्नी
X
दोनों यमुनानगर के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेवाड़ी रेलवे स्टेशन जा रहे थे। मृतका का कांस्टेबल भर्ती का पेपर था। वहीं पुलिस दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

रेवाड़ी : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्राले की टक्कर से बाइक सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बावल कोटकासिम से रेवाड़ी स्टेशन जा रहे थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कसौला पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

कसोला थाना से पुलिस जांच अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि नवीन कुमार अपनी पत्नी सपना को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर दिलाने के लिए यमुनानगर की ट्रेन पकड़ने के लिए रेवाड़ी छोड़ने जा रहा था जैसे ही वह बड़ी पर चौक पहुंचा तो पीछे से ट्राले ने टक्कर मार दी। दोनों को तो गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृतक कोटकासिम के नजदीक नारवास गांव के रहने वाले है। नवीन 24 वर्षीय अपने माता-पिता के एकलौता पुत्र था और उसका 4 माह का बेटा हैं। पुलिस दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags

Next Story