कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। शहर के निजी अस्पताल में दाखिल रिश्तेदार का कुशलक्षेम जानकर शुक्रवार रात को घर लौट रहे सरदूलगढ़ के गांव कोढीवाड़ा निवासी बाइक सवार दंपति की बरनाला रोड पर बिजलीघर के समीप कार की टक्कर लगने से मौत हो गई।
कार चालक (car driver) को आसपास के लोगों ने काबू कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर कार चालक को हिरासत में लेकर दोनों शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस को दिए बयानों में शहर के वार्ड नंबर 13 निवासी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि वह बिजली निगम में कार्यरत है। उसके दो बड़े भाई परिवार सहित सरदूलगढ़ के गांव कोढीवाड़ा में रहते हैं। उसने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को उसका भाई सुखदेव व भाभी राजविंद्र कौर (Rajvindra Kaur) बाइक पर सिरसा के निजी अस्पताल में दाखिल एक रिश्तेदार का कुशलक्षेम जानने के लिए आए थे।
रात को करीब साढ़े नौ बजे उसका भाई व भाभी बाइक पर वापस गांव लौट रहे थे। उनके पीछे ही वह स्वयं बाइक लेकर जा रहा था। बरनाला रोड स्थित बिजली घर के समीप पीछे से आ रही कार ने उसकी बाइक को क्रॉस करते हुए आगे जा रही उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका भाई बाइक सहित सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसकी भाभी राजविंद्र गाड़ी से टकराने के बाद शीशे के अंदर फंस गई और गाड़ी चालक काफी दूर तक उसे घसीटता हुआ ले गया। शोर सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर आ गए। लोगों ने कार चालक को काबू किया और एंबुलेंस को सूचित कर दोनों को अस्पताल में पहुंचाया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। कार चालक की पहचान जसविंद्र सिंह निवासी शक्ति नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने सुबह मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS