HTET की परीक्षा देकर घर लौट रहे दंपती की बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत

HTET की परीक्षा देकर घर लौट रहे दंपती की बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत
X
पानीपत : 26 वर्षीय अंकुश अपनी पत्नी दीपा का एचटेट का पेपर दिलवाने बाइक पर गया था। परीक्षा के बाद जब दोनों घर जा रहे थे तो गांव डाडौला के पास छाजपूर गांव की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हरियाणा में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार दंपती की ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हाे गई। दोनों एचटेट का पेपर देकर घर लौट रहे थे। दोनों की मौत से उनकी डेढ़ साल की बेटी अनाथ हो गई है। हादसा पानीपत में गांव डाडौला के पास हुआ है।

जानकारी के अनुसार गांव डाडौला निवासी 26 वर्षीय अंकुश अपनी पत्नी दीपा का एचटेट का पेपर दिलवाने बाइक पर गया था। परीक्षा के बाद जब दोनों घर जा रहे थे तो गांव डाडौला के पास छाजपूर गांव की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्राली में गन्ना लदा हुआ था। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के नीचे जा घु़सी। हादसे के बाद मौके पर लोगों ने दोनों को ट्रैक्टर से नीचे से बाहर निकाला और निजी अस्पताल में ले गए, जहां दंपती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवाें को पानीपत के नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां पंचनामा भरवाकर शव गृह में रखवा दिए हैं। अंकुश और दीपा की एक डेढ साल की बेटी है। अंकुश भी परिवार का इकलौता बेटा था, और दीपा से साढे 3 साल पहले शादी हुई थी।

Tags

Next Story