फरीदाबाद : दो बेटियों को साथ लेकर दंपती ने नहर में लगाई छलांग, ऐसे बची बेटे की जान

फरीदाबाद। पल्ला थाना क्षेत्र में दंपती ने दो बेटियों संग आगरा नहर में छलांग लगा दी। इस दौरान उनका नौ साल का बेटा भी साथ था, मगर मां ने उसे पीछे धकेल दिया। इससे वह बच गया। उसने ही लोगों को माता-पिता के बहनों संग नहर में छलांग लगाने की जानकारी दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से चारों की नहर में तलाश की जा रही है, मगर अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने अब चारों की तलाश के लिए उपायुक्त के माध्यम से एनडीआरएफ की मदद मांगी है।
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से नैनीताल निवासी 40 वर्षीय रमेश पंत यहां विनय नगर में पत्नी दीपा, नौ वर्षीय बेटा यश, छह वर्षीय बेटी ईसानी और दो साल की बेटी खुशी के साथ रहते थे। रमेश बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप किनारे मोमोज की रेहड़ी लगाता था। रमेश ने दुकान बंद कर पत्नी दीपा को काल करके बच्चों सहित सरस्वती कालोनी के नए पुल पर बुलाया। वह वहां बच्चों के साथ पहुंच गई। वहां पति-पत्नी ने कुछ देर बातचीत की। इसके बाद दोनों ने बेटियों को गोद में लेकर नहर में छलांग लगा दी। दीपा ने कूदते वक्त यश को पीछे की तरफ धक्का दे दिया, इससे वह बाहर रह गया।
दंपती को नहर में छलांग लगाते हुए कुछ राहगीरों ने देख लिया था। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पल्ला थाना प्रभारी सुभाष चंद, एएसआइ दिनेश त्यागी, संजय और अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पहले तैराकों की मदद से परिवार को ढूंढने की कोशिश की, फिर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। जगह-जगह जाल डालकर उन्हें तलाशने की कोशिश की गई, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। यह परिवार मूलरूप से नैनीताल का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार परिवार में बस नौ साल का बेटा बचा है। इसलिए अभी यह मालूम नहीं चल पाया है कि नैनीताल में ये लोग कहां से थे। पुलिस यश को लेकर परिवार के कमरे तक भी गई, मगर वहां ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उनके परिवार वालों तक सूचना भिजवाई जा सके। पुलिस अभी प्रयास में जुटी है। फिलहाल यश को शेल्टर होम में रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS