संदिग्ध हालात में घर में लगी आग : तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, दंपति की हालत गंभीर, सभी के पैर रस्सियों से बंधे थे

संदिग्ध हालात में घर में लगी आग : तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, दंपति की हालत गंभीर, सभी के पैर रस्सियों से बंधे थे
X
मकान के कमरे में मौजूद दंपति और तीन बच्चों के पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। बुरी तरह से झुलसे परिवार के पांचों सदस्यों को कमरे से निकालकर ग्रामीणों ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां उसे उन्हें गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रेफर दिया गया। पीजीआई में तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

गांव गढ़ी बोलनी में शनिवार की रात संदिग्ध हालात में एक घर में आग लग गई। कमरे की छत और रोशनदान फटने के बाद पड़ोस के लोगों ने मकान का दरवाजा तोड़कर बचाव कार्य शुरू किया। मकान के कमरे में मौजूद दंपति और तीन बच्चों के पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। बुरी तरह से झुलसे परिवार के पांचों सदस्यों को कमरे से निकालकर ग्रामीणों ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां उसे उन्हें गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रेफर दिया गया। पीजीआई में तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दंपति की हालत गंभीर बताई जा रही थी। थाना कसोला पुलिस ने कमरे को सील करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

कंपनी में काम करने वाला लक्ष्मण अपनी पत्नी 30 वर्षीय पत्नी रेखा, दो बेटियों 16 वर्षीय अनीषा, 14 वर्षीय निशा और 12 साल के बेटे हितेष के साथ परिवार से अलग रह रहा था। रात को करीब 1 बजे उनके कमरे से धमाके की अवाज आने के बाद पड़ोस में रहने वाला जितेंद्र और लक्ष्मण का भाई वहां पहुंच गए। कमरे के रोशनदान से धुआं निकलता देखकर दोनों ने दरवाजा तोड़कर मकान में प्रवेश किया। इसके बाद जब उन्होंने घर में प्रवेश किया तो किचन में रखे दो गैस सिलेंडर भी लीक हो रहे थे। उन्होंने सिलेंडरों को मकान से बाहर फेंककर परिवार को बचाने के प्रयास शुरू किए।


पड़ोसी जितेंद्र के अनुसार कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो कमरा धुआं से भरा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ने कमरे में प्रवेश किया, तो दंपति और बच्चों के पैर रस्सी से बंधे हुए थे। उन्होंने रस्सी काटकर पांचों को कमरे से बाहर निकला। इसी दौरान सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई।

रोहतक पीजीआई में बच्चों ने तोड़ा दम

झुलझे हुए परिवार के पांचों सदस्यों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीरावस्था में रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि वहां तीनों बच्चों की मृत घोषित कर दिया गया। लक्ष्मण की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही थी। सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची थाना कसोला पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। पुलिस आगजनी के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है। इसके लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

Tags

Next Story