सिंघु बॉर्डर पर युवक की नृशंस हत्या के आराेपित को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों के प्रदर्शन स्थल के पास पंजाब के एक युवक की पीट-पीट कर नृशंस हत्या के आरोप में गिरफ्तार सरबजीत को सोनीपत कोर्ट ने 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर में भेजा है। हालांकि पुलिस ने 14 दिन की कस्टडी की मांग की थी पर कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड को मंजूरी दी है। पुलिस इस बारे में और अन्य फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी।
वहीं सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के युवक की निर्मम हत्या हत्या के बाद हरियाणा सरकार एक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। बताया गया कि बॉर्डर क्षेत्र में अब सतर्कता के तौर पर अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती का फैसला किया है जहां जल्द ही अर्धसैनिक बलों की चार और कंपनियां तैनात हो जाएंगी। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में गृहमंत्री अनिल विज के अलावा सीआईडी मुखिया आलोक मित्तल, गृह सचिव राजीव अरोड़ा और डीजीपी पीके अग्रवाल भी मौजूद थे। बॉर्डर पर हुई हत्या के मामले की जानकारी हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार को भी दे दी है और पूरे हालातों से अवगत कराया है।
उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह मंत्री अनिल विज की मौजूदगी में पुलिस के आला अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए काम किया जाए इस पर गहन मंथन हुआ। वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने भी अधिकारियों को पूरे मामले में सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। वर्तमान में सोनीपत में पैरामिलेट्री फोर्स की चार कंपनियां तैनात हैं। यह कंपनियां किसान आंदोलन के कारण यहां तैनात की गई हैं। ताजा घटनाक्रम के बाद चार और कंपनियां तैनात कर दी गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS