कैथल : जमीनी विवाद में चचेरे भाई को मौत के घाट उतारा

कैथल : जिले के गांव बरटा में जमीनी विवाद के चलते एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर दो महिलाओं सहित 6 लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में बरटा निवासी कृष्ण दत्त ने आरोप लगाया कि मेरा और मेरे भतीजे का मेरे बड़े भाई के लड़कों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है और 14 फरवरी की रात को रामेहर राम भगत, राम भगत की पत्नी अनीता राममेहर की पत्नी रेखा और राम मेहर के पुत्र विक्रम और मिली ने गंडासी से संदीप की हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी उसकी तरफ भी दौड़े कृष्ण दत्त ने बताया कि वह किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा और पुलिस और सरपंच को सूचना दी मौके पर जाकर देखा तो संदीप की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने छह आरोपियों मैं कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS