Ambala में आपसी विवाद में चचेरे भाई की चाकू से हत्या

Ambala में आपसी विवाद में चचेरे भाई की चाकू से हत्या
X
मौके की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सहित स्टाफ की विभिन्न टीमों की ओर से मौके का निरीक्षण किया गया और मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है।

अंबाला। अंबाला में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की चाकू से गोद कर हत्या (killing) कर दी। जिले की बड़ी सब्जी मंडी में आरोपित ने कई वार चाकू से किए इसके बाद उसे कैंट के सिविल हॉस्पिटल (Civil hospital) में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सहित पुलिस की विभिन्न टीमों की ओर से मौके का निरीक्षण किया गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार दोनों के बीच सब्जी मंडी में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। हत्यारोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार छावनी के बाजीगर मोहल्ला निवासी सुरजीत व विजय चचेरे भाई थे। दोनों के बीच बीती रात घर पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुरुवार सुबह दोनों नई सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए थे। वहां पर फिर दोनों के बीच बहस हो गई। इस पर विजय ने सुरजीत के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद विजय मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग उसे कैंट के सिविल अस्पताल लेकर आए। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर घटना को पता चलते ही पड़ाव थाना एसएचओ देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।

सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौसे से साक्ष्य जुटाए। एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है। उसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। अंबाला में बीते एक सप्ताह में यह तीसरा मर्डर है। जहां खेत में काम कर रहे एक युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी वहीं एक कारपेंटर की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी थी। गृहमंत्री के शहर में एक के बाद एक हुए तीन मर्डर पर पुलिस भी सख्ती नहीं कर पा रही है।

Tags

Next Story