Sonipat: Covid-19 संदिग्ध बुजुर्ग को फ्लू ओपीडी की लंबी लाइन में लगा दिया, तोड़ा दम

Sonipat:  Covid-19 संदिग्ध बुजुर्ग को फ्लू ओपीडी की लंबी लाइन में लगा दिया, तोड़ा दम
X
सोनीपत के नागरिक अस्पताल(Civil hospital) में मंगलवार को फ्लू ओपीडी में ओमप्रकाश ने कोविड19 (COVID-19) का टेस्ट करवाया गया था उसके बाद अपने घर चला गया। बुधवार सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। परिजन सुबह 10 बजे अस्पताल में लेकर पहुँचे। जहाँ स्वास्थ्य कर्मियों ने फ्लू ओपीडी की लंबी लाइन में लगा दिया।

हरिभूमि न्यूज.सोनीपत

बीएसएनएल से रिटायर्ड बुजुर्ग को तबीयत खराब होने पर नागरिक अस्पताल(Civil hospital) में लाया गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कोविड-19 (COVID-19) से संदिग्ध था। कई दिनों से बुखार(fever) आ रहा था। जिसके चलते परिजन अस्पताल में लेकर पहुँचे। जहां स्वास्थ्य कर्मियों(Health workers) ने फ्लू ओपीडी लाइन में लगा दिया। तबीयत खराब होने पर बुजुर्ग को आपातकाल कक्ष (Emergency room) में लाया गया। जहाँ बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

तारा नगर निवासी ओमप्रकाश (60) बीएसएनएल से रिटायर्ड कर्मी है। गत पांच दिनों से बुखार से पीड़ित था। जिसका उपचार नागरिक अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार को फ्लू ओपीडी में ओमप्रकाश ने कोविड19 का टेस्ट करवाया। उसके बाद अपने घर चला गया। बुधवार सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। परिजन सुबह 10 बजे अस्पताल में लेकर पहुँचे। जहाँ स्वास्थ्य कर्मियों ने फ्लू ओपीडी की लंबी लाइन में लगा दिया। लंबी लाइन होने के कारण घन्टो इंतजार करना पड़ा। लाइन में खड़े ओमप्रकाश की तबीयत ज्यादा खराब हो गई।

ओमप्रकाश के बेटे जतिन ने स्वास्थ्य कर्मियों ने उपचार करने की गुहार लगाई। लेकिन किसी ने सुनवाई नही की। उसके पास ओमप्रकाश जमीन पर गिर गया। स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में बुजुर्ग को आपातकाल कक्ष में लाया गया। जहाँ उसकी उसने दम तोड़ दिया। परिजनो ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Tags

Next Story