हरियाणा में पुलिस लाइनों में कोविड देखभाल केंद्र स्थापित होंगे

Haribhoomi News : हरियाणा पुलिस ने कोविड-19 के बढते संक्रमण के मद्देनजर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में डटे अपने कर्मियों के लिए पुलिस लाइनों में कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।इस आशय का निर्णय डीजीपी मनोज यादव की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में लिया गया। यह बैठक बढ़ते कोरोनोवायरस संक्रमण के बीच प्रदेश में कानून व्यवस्था सहित अन्य पुलिस कर्तव्यों पर डटे पुलिस कर्मियों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई थी।
Amid fresh spike in #COVID19 cases, #HaryanaPolice has decided to set up Covid care centres in the police lines for its personnel, who are frontline warriors in the battle against the pandemic across the state.
— Haryana Police (@police_haryana) April 26, 2021
...@nsvirk @cmohry
बैठक में डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील, एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण आलोक कुमार रॉय, एडीजीपी एडमिन एंड आईटी ए एस चावला, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, नवदीप सिंह विर्क उपस्थित रहे, जबकि एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल और एडीजीपी हेडक्वार्टर कला रामचंद्रन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडे़।
महामारी के बीच डटे पुलिस कर्मियों के लिए सुविधाओं का निर्माण करने पर जोर देते हुए डीजीपी ने कहा कि ये कोविड देखभाल केंद्र पुलिस लाइनों में स्थापित कल्याण केंद्रों एवं नवनिर्मित क्वार्टर में खोले जाएंगे। जिले की तादाद को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त तथा जिला एसपी तीन दिनों के भीतर ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 10 से 25 बेड की सुविधा का निर्माण करना सुनिश्चित करेंगे। जब तक संक्रमित कर्मियों को कोविड अस्पताल में प्रवेश नहीं मिल जाता है, तब तक उन्हें इन केंद्रों के माध्यम से तत्काल चिकित्सीय राहत प्रदान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, संक्रमित पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के बीच संचार के लिए इन केंद्रों में टेली-मेडिसिन सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। डीजीपी ने कहा कि संक्रमित पुलिस कर्मियों की बढ़ती संख्या के साथ कोरोनोवायरस की दूसरी लहर पुलिस के लिए फिर से चुनौतीपूर्ण है। हालांकि, हमारे कोरोना योद्धाओं ने हमेशा ऐसे कठिन समय में सबसे अग्रिम पंक्ति में रहकर अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी अपील की कि वे कोई भी चांस न लें और अपने कर्तव्यों का पालन करने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सही ढंग से अनुपालन करें।बैठक में बताया गया कि 46965 पुलिस कर्मियों को वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है, जबकि 27296 ने दूसरी डोज़ ली है। शेष पुलिसकर्मियों को भी जल्द ही दूसरी डोज़ मुहैया करवाई जाएगी।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की सहायता के लिए (24x7) हेल्पलाइन नंबर 9999999953 जारी किया। इस पर कॉल, मैसेज या व्हाट्सएप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जरूरत के समय मदद मांग सकता है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से हरसंभव मदद की जाएगी।
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) April 26, 2021
वहीं गुरुग्राम पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की सहायता के लिए (24x7) हेल्पलाइन नंबर 9999999953 जारी किया है। इस पर कॉल, मैसेज या व्हाट्सएप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जरूरत के समय मदद मांग सकता है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से हरसंभव मदद की जाएगी।
All of us are deeply grieved over the unfortunate demise of our colleague, Sh. Ashok Dahiya DSP, who succumbed to #COVID19 today. May the departed soul rest in peace.
— Haryana Police (@police_haryana) April 26, 2021
... @nsvirk @cmohry pic.twitter.com/9oKlf7JdHJ
दिवंगत डीएसपी को दी श्रद्धांजलि
बैठक के दौरान, डीजीपी मनोज यादव और अन्य सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने झज्जर जिले के बादली में तैनात डीएसपी श्री अशोक दहिया के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। अशोक अपने कर्तव्य के दौरान कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और वर्तमान में बाढसा एम्स में उपचाराधीन थे। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS