नूंह में पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल, 21 गोवंश बरामद

नूंह में पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल, 21 गोवंश बरामद
X
कैंटर में सवार लोगों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस की ओर से भी की गई जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति के पैर के घुटने पर गोली लगी। जिसे काबू कर लिया गया जबकि कैंटर चालक रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।

Nuh News : फिरोजपुर उपमंडल के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) पर महूँ गांव के फ्लाईओवर पर गौतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस की गोली से एक गौतस्कर घायल हो गया। जो नूंह मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में उपचाराधीन है। पुलिस ने 21 गौवंश को मुक्त कराकर झिर मन्दिर गोशाला में भेज दिया है, तो फिरोजपुर थाना के अंतर्गत दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना मिली कि उटावड़ निवासी तौफीक कैंटर गाड़ी में गौवंश लेकर जाएगा, जिसे महुं गांव के फ्लाईओवर पर नाकेबंदी कर काबू किया जा सकता है। सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंच नाकेबंदी कर दी, थोड़ी देर बाद आई कैंटर गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार तेज कर दी। कैंटर में सवार लोगों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस की ओर से भी की गई जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति के पैर के घुटने पर गोली लगी। जिसे काबू कर लिया गया जबकि कैंटर चालक रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।

घायल व्यक्ति ने पूछताछ में अपनी पहचान तौफीक निवासी उटावड़ बताई है। कैंटर की तलाशी लेने पर चौदह बैल और सात गाय बरामद हुई। सभी गौवंश को अलवर गौरक्षकों की एक टीम की मदद से गौशाला में भेज दिया गया। सदर थाना पुलिस ने तौफीक सहित एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल तौफीक को मांडीखेड़ा अस्पताल लाया गया, जहां से उसे नल्हड़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। वह फिलहाल मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में उपचाराधीन है।

ये भी पढ़ें- : लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, खून से लथपथ पड़ा मिला शव

Tags

Next Story