साइबर सिटी की सड़काें पर गौ तस्करों का आतंक, चलती गाड़ी से जिंदा गायों को फेंका, गौरक्षकों पर फायरिंग और पथराव

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम में बुधवार सुबह सडक़ के बीचों-बीच गौ तस्करों का आतंक देखने को मिला। इस बीच गौ रक्षा दल के साथ तस्करों की मुठभेड़ भी हुई। गौतस्कर चलती गाड़ी से जिंदा गायों को फेंकते रहे। यही नहीं उन्होंने पीछा कर रहे गौरक्षकों की गाड़ी पर गोलियां बरसाई व पथराव भी किया। कई किलोमीटर पीछा करने के बाद तीन गौ तस्करों को पकड़ लिया गया। जिनको बाद मेंं पलवल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दरअसल, गौरक्षकों की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर-37 इलाके से तस्करों ने कुछ गायें उठाई हैं। सूचना पर गौरक्षकों ने सोहना रोड पर भोंडसी के पास नाका लगाया। जैसे ही गौ तस्करों की गाड़ी आई तो तुरंत ही तस्करों की गाड़ी को टक्कर भी मारी गई, लेकिन गौ तस्कर भागने में कामयाब हो गए। गौ रक्षकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कई किलोमीटर तक ये धरपकड़ जारी रही, लेकिन जैसे ही तस्करों की गाड़ी सोहना रोड पर पहुंची तो तस्करों ने पीछा कर रहे गौरक्षकों पर पत्थर और कंचे फेंकने शुरू कर दिए। जिसमें दो गौरक्षक घायल भी हुए हैं। साथ ही गौरक्षकों की गाड़ियां भी क्षतग्रिस्त हुई हैं। इतना ही नहीं, गौ तस्कर अपनी चलती हुई गाड़ी से लगातार जिंदा गायों को सडक़ पर फेंकते रहें और कई किलोमीटर तक ये धर पकड़ ऐसे ही जारी रही।
25 किलोमीटर पीछा करने के बाद आरोपी काबू
गौ तस्करों का पीछा करते हुए गौ रक्षकों ने इसकी पूरी वीडियो बना ली। करीब 25 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गौ तस्कर पलवल इलाके में काबू किए गए। जबकि तीन गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे। गौरक्षकों ने नूंह निवासी गौ तस्कर सलीम, साद और महबूब को पकड़ लिया और भोंडसी थाना में ले आए। वहीं गुरुग्राम पुलिस ने पलवल पुलिस को भी मौके पर बुलाया और फिर कई घंटों तक विचार करने के बाद मामले को पलवल पुलिस के हवाले कर दिया। पलवल पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी। गौ तस्करों की गाड़ी से पत्थर, कंचे और गोलियां भी मिली हैं।
पहले भी हो चुकी है मुठभेड़
गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच कई घंटों सडक़ पर आमना-सामना हुआ। जिससे मार्ग से गुजर रहे लोग भी सहम उठे। इससे पहले भी इसी तरह गुरुग्राम में तस्कर और गौ रक्षकों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी है। पिछले दिनों गोल्फ कोर्स रोड पर गौ तस्करों की गाड़ी पलट गई थी जिसमें तीन गौ तस्कर घायल हो गए थे। इनमें दो की हालत गंभीर थी जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS